जयपुर

राजस्थान का मौसम 4-July-2025: राजस्थान में नहीं बंद हो रहे छाते, राज्य भर में मानसून झमाझम; कई जिलों में बारिश का अलर्ट

Rajasthan Ka Mausam (राजस्थान में आज का मौसम कैसा रहेगा) 4-July-2025 जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा में जाने आज बारिश होगी या नहीं? के मौसम का पूर्वानुमान: राजस्थान में मानसून ने दोबारा जोर पकड़ लिया है। आज यानी 4 जुलाई को पश्चिमी हिस्सों में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन के कारण कई जिलों में तेज बारिश हुई। अगले कुछ दिनों तक पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में भारी वर्षा और जलभराव की चेतावनी जारी है। आइए जानते हैं राजस्थान के मौसम का हाल।
Rajasthan Weather

राजस्थान में मानसून तेज

Rajasthan Ka Mausam (राजस्थान में आज का मौसम कैसा रहेगा) 4-July-2025: राजस्थान में मानसून ने एक बार फिर अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, 4 जुलाई, शुक्रवार को पश्चिमी राजस्थान के ऊपर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन और बीकानेर से गुजर रही ट्रफ लाइन के कारण पूरे राज्य में बारिश की गतिविधियों में तेजी आई है। इसकी वजह से कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

कैसा रहेगा आज का मौसम

राज्य के मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि आज कोटा, उदयपुर, अजमेर और जोधपुर संभाग के कई क्षेत्रों में तेज बारिश हो सकती है। इसके अलावा जयपुर और बीकानेर संभाग के कुछ इलाको में भी बारिश होने की संभावना है।

आने वाले दिनों में बढ़ेगी बारिश

पूर्वी राजस्थान के इलाके, जिसमें कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और उदयपुर जैसे क्षेत्र शामिल हैं, इनमें आगामी चार से पांच दिनों तक बारिश का दौर जारी रह सकता है। कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति बन सकती है, खासकर निचले इलाकों में।

पश्चिमी राजस्थान में भी मौसम सक्रिय बना हुआ है। जोधपुर और बीकानेर संभाग में अगले तीन से चार दिनों तक गरज-चमक के साथ मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। इससे किसानों को राहत मिल सकती है, लेकिन शहरी क्षेत्रों में यातायात और जल निकासी की व्यवस्था को लेकर सतर्कता बरतनी होगी।

कैसा रहा राज्य का मौसम

पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। चित्तौड़गढ़, पाली, भीलवाड़ा, अजमेर और प्रतापगढ़ में कहीं-कहीं अत्यधिक भारी वर्षा हुई। चित्तौड़गढ़ जिले के बस्सी इलाके में सबसे अधिक 320 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिससे कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। ऐसे में जनता से सावधानी बरतने की बात कही गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nishant Tiwari author

    निशांत तिवारी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में सिटी डेस्क से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में शुरुआती पड़ाव पर हैं, लेकिन समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited