जयपुर

ओलंपियन बॉक्सर जितेंद्र बने NW रेलवे के नए स्पोर्ट्स ऑफिसर

उत्तर पश्चिम रेलवे में लगभग पांच वर्षों के बाद किसी खिलाड़ी को स्पोर्ट्स ऑफिसर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग के खिलाड़ी और ओलंपियन जितेंद्र कुमार को उप रेलवे का नया स्पोर्ट्स ऑफिसर नियुक्त किया गया है। उन्होंने एशियाई और कॉमनवेल्थ खेलों में स्वर्ण पदक भी जीते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

NW Railway: उत्तर पश्चिम रेलवे ने लगभग पांच साल बाद एक नए स्पोर्ट्स ऑफिसर की नियुक्ति की है। इंटरनेशनल बॉक्सिंग में ओलंपियन जितेंद्र कुमार को इस पद पर नियुक्त किया गया है। जितेंद्र ने एशियन और कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीते हैं, जो उनकी खेल प्रतिभा को दर्शाता है। उनकी नियुक्ति के बाद, उन्होंने रेलवे के मुख्यालय में GM अमिताभ और अन्य स्पोर्ट्स अधिकारियों से मुलाकात की।

जितेंद्र कुमार बने NW रेलवे के OSD (स्पोर्ट्स)

इस मुलाकात में स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सीएओ सी वेदप्रकाश, सचिव अनुज तायल, डिप्टी सेक्रेट्री प्रदीप मलिक और एडीजीएम दीपक चौधरी शामिल थे। जितेंद्र कुमार को बधाई देने के लिए कई खिलाड़ी भी पहुंचे, जिनमें डीसीटीआई कोच रामनिवास चौधरी, सीटीआई भारत सिंह, ओमवीर सिंह, धीरेंद्र सिंह और टीटीई सन्नी धायल शामिल थे।

जितेंद्र कुमार हरियाणा के नूह जिले से हैं, और उनकी नियुक्ति के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि उत्तर पश्चिम रेलवे खेलों में एक बार फिर मजबूत स्थिति में लौटेगा।उनके कोच, द्रोणाचार्य अवॉर्डी सागरमल धायल ने बताया कि जितेंद्र पटियाला के रेलवे वर्कशॉप में कार्यरत थे, अब वे जयपुर मुख्यालय पहुंचे हैं। जितेंद्र 10 बार नेशनल चैंपियन और 10 बार इंटर रेलवे चैंपियन भी रहे हैं। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि जितेंद्र के आने से सभी खेलों में रेलवे की परफॉर्मेंस बेहतर होगी। साथ ही, स्पोर्ट्स कोटे से जुड़े खिलाड़ी भी अब और अच्छा प्रदर्शन करेंगे

End Of Feed