Rajasthan Weather: प्री-मानसून ने दी गर्मी को मात; राजस्थान में बारिश से राहत, तापमान में गिरावट के साथ अलर्ट जारी

राजस्थान में आज के मौसम की अपडेट
17 June 2025 Rajasthan mein Aaj ka Mausam (राजस्थान में आज का मौसम): राजस्थान में प्री-मानसून के सक्रिय होते ही बारिश ने भीषण गर्मी से राहत दी है। राज्य के अधिकांश जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है, जिससे लोगों को राहत महसूस हुई। गंगानगर, चूरू, बीकानेर, वनस्थली, भीलवाड़ा और अजमेर में तापमान में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई। राजधानी जयपुर में भी सोमवार को दोपहर बाद तेज धूलभरी हवाएं चलीं और हल्की से मध्यम बारिश हुई, जिससे मौसम खुशनुमा हो गया।
मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में भी प्रदेश में आंधी और बारिश जारी रहेगी। रविवार को राज्य के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा दर्ज की गई। बाड़मेर में अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में हवा की आर्द्रता 50 से 85 प्रतिशत के बीच रही। बारिश से मिली राहत से लोगों ने कुछ सुकून महसूस किया है और आने वाले दिनों में भी मौसम सुहावना बने रहने की उम्मीद है।
इन जगहों पर रहेगा अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान के कोटा, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर, जोधपुर और बीकानेर संभागों के कुछ क्षेत्रों में वर्षा होने की संभावना है। वहीं अलवर, दौसा, जयपुर, नागौर, सीकर, जालौर, चूरू, झंझुनू और आसपास के इलाकों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बरसात होने की संभावना है। इन जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है, जिसके चलते यहां येलो अलर्ट जारी किया गया है। 18 से 20 जून के दौरान सीमावर्ती इलाकों में बारिश की गतिविधियों में कमी आ सकती है। 21 जून से पूर्वी राजस्थान में वर्षा की तीव्रता और क्षेत्र बढ़ने की संभावना है। 21-22 जून को कोटा और भरतपुर संभाग के कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
राजस्थान में तापमान का हाल
राजस्थान के विभिन्न शहरों में तापमान में उतार-चढ़ाव देखा गया। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकतम तापमान की बात करें तो अजमेर में 36.6°C, अलवर में 33.0°C, जयपुर में 35.9°C, सीकर में 35.0°C, कोटा में 33.0°C, चित्तौड़गढ़ में 34.5°C, बाड़मेर में 39.2°C, जैसलमेर में 38.7°C, जोधपुर में 35.1°C, बीकानेर में 36.8°C, चूरू में 39.0°C, श्री गंगानगर में 35.8°C और माउंट आबू में 25.2°C दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान की बात करें तो अजमेर में 24.7°C, अलवर और जयपुर में 24.8°C, सीकर और कोटा में 25.0°C, चित्तौड़गढ़ में 25.2°C, बाड़मेर में 25.0°C, जैसलमेर में 27.0°C, जोधपुर में 24.3°C, बीकानेर में 29.9°C, चूरू में 26.7°C, श्री गंगानगर में 28.2°C और माउंट आबू में 18.4°C रहा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
निलेश द्विवेदी वर्तमान में टाइम्स नाऊ नवभारत की सिटी टीम में 17 अप्रैल 2025 से बतौर ट्रेनी कॉपी एडिटर जिम्मेदारी निभाते हैं। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज...और देखें

'मुंबई को बॉम्बे या बंबई कहना बंद करें कपिल शर्मा, नहीं तो...'; राज ठाकरे की MNS ने कॉमेडियन को दी चेतावनी

जयपुर में टच डाउन कर टेकऑफ कर गया यात्री विमान, आधे घंटे हवा में चक्कर लगाकर फिर किया लैंड

नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह, डिप्टी सीएम के घर बनती है अपराध की योजना : तेजस्वी यादव

छत्तीसगढ़ : नक्सल प्रभावित इलाकों में 52 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट शुरू, बस्तर में निवेश के लिए मिले 967 करोड़ के प्रस्ताव

Gen-Z प्रोटेस्ट से झुलसे नेपाल में शांति लाएंगी सुशीला कार्की, बन सकती हैं कार्यवाहक प्रधानमंत्री; भारत के इस शहर से है उनका 'नाता'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited