जयपुर

राजस्थान के डीडवाना-कुचामन में सड़क हादसा, बोलेरो और बस की टक्कर में तीन महिलाओं समेत 4 की मौत

Rajasthan Accident: राजस्थान के डीडवाना-कुचामन जिले में रोडवेज बस और बोलेरो बस की टक्कर होने के एक बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हुई है और चार लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

FollowGoogleNewsIcon

Rajasthan Accident: राजस्थान के डीडवाना-कुचामन जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यह शनिवार सुबह एक रोडवेज बस और एक बोलेरो कार के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे में तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग के घायल होने की सूचना मिली है। सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। हादसे में घायल हुए लोगों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बोलेरो और बस की टक्कर में तीन महिलाओं समेत 4 की मौत (फोटो - टाइम्स नाउ नवभारत)

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पुलिस अधिकारी ने बताया कि बोलेरो कार में सवार होकर लोग मोमासर गांव से पुष्कर की ओर जा रहे थे, तभी अचानक हादसे का शिकार हो गए। जसवंतगढ़ के पुलिस निरीक्षक जोगेंद्र राठौड़ ने बताया कि बोलेरो कार की लाडनूं-सुजानगढ़ रोड पर रोडवेज की एक बस से टक्कर हो गई। दोनों वाहनों के बीच हुई टक्कर इतनी भीषण थी कि इसमें कार के परखच्चे उड़ गए और बस भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना से सड़क पर चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचे घायलों को इलाज के लिए भेजा।

पुलिस अधिकारी ने मृतकों की पहचान शारदा देवी, लिछमा, तुलछी देवी और ओमप्रकाश (42) के रूप में की है। उन्होंने आगे बताया कि इस दुर्घटना में रूपा (45), भोजराज (17), मुरली (11) और ममता (15) घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए भेजा गया है। अधिकारी ने बताया कि बस में सवार कुछ लोगों को भी चोटें आई हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

End Of Feed