जयपुर

Jaipur में AIIMS की तर्ज पर बनेगा रिम्स बनेगा, कैबिनेट ने दी मंजूरी; खर्च होंगे इतने करोड़

राजस्थान कैबिनेट ने राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज बिल को स्वीकृति प्रदान कर दी है। जयपुर में एम्स के समान रिम्स का विकास किया जाएगा। कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने जानकारी दी कि इसमें एसएमएस कैंसर संस्थान भी शामिल होगा। इसके साथ ही, सुपर स्पेशलिटी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
Bhajanlal Sharma

सीएम भजनलाल शर्मा (फोटो-@BhajanlalBjp)

राजस्थान की कैबिनेट ने हाल ही में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं, जिनमें राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RIMS) बिल को मंजूरी देना शामिल है। यह संस्थान जयपुर में एम्स की तर्ज पर विकसित किया जाएगा, जिसमें एसएमएस कैंसर संस्थान भी शामिल होगा। कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने बताया कि इस नए संस्थान में सुपर स्पेशलिटी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके अलावा, कैबिनेट ने प्रदेश की नई भूमि आवंटन नीति को भी मंजूरी दी है, जिसमें मौजूदा नियमों में कुछ बदलाव किए जाएंगे।

राज्य सरकार ने जयपुर में 3500 करोड़ रुपये की लागत से एक विश्वस्तरीय कन्वेंशन सेंटर बनाने का निर्णय लिया है, जो 36 महीने में पूरा होगा। यह कन्वेंशन सेंटर टोंक रोड पर 7000 सीटों की क्षमता के साथ बनेगा और इसमें दो होटल, एक फाइव स्टार और एक फोर स्टार, शामिल होंगे। उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि यह कन्वेंशन सेंटर वर्ल्ड क्लास होगा और इसका निर्माण भारत मंडपम बनाने वाली कंपनी को सौंपा जाएगा। इन निर्णयों से राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं और औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited