जयपुर

राजस्थान में फर्जी आधार कार्ड से सिम बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़; 3 गिरफ्तार

राजस्थान में साइबर क्राइम पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड के जरिए सिम कार्ड बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने वोडाफोन स्टोर में काम कर रहे दो कर्मचारियों सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह रैकेट दिल्ली के बुधवा इलाके से संचालित हो रहा था।

FollowGoogleNewsIcon

Rajasthan News: राजस्थान में साइबर क्राइम पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल कर मोबाइल सिम कार्ड बेचने वाले एक गिरोह के दो और सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आरोपी मालपुरा गेट स्थित वोडाफोन स्टोर में कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव (CRE) के रूप में कार्यरत थे। यह पूरा रैकेट दिल्ली के बुधवा इलाके से संचालित किया जा रहा था।

राजस्थान में सिम कार्ड रैकेट का भंडाफोड़ (सांकेतिक फोटो: Canva)

एसपी (साइबर क्राइम) शांतनु कुमार सिंह के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर मालपुरा गेट क्षेत्र में छापेमारी की गई। इस कार्रवाई में मुख्य आरोपी घनश्याम मीणा को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से 7 मोबाइल सिम कार्ड, 2 खाली सिम कवर, 2 आधार कार्ड और एक वीवो मोबाइल बरामद हुआ।

पूछताछ में सामने आया कि घनश्याम को ये सिम कार्ड वोडाफोन स्टोर के कर्मचारियों से मिलते थे। कर्मचारी छाजूराम और अभिषेक कुमार ने मिलकर यह अवैध धंधा चलाया। जब ग्राहक सिम खरीदने आते थे, तो अभिषेक उनके नाम से अतिरिक्त सिम निकाल लेता और छाजूराम के निर्देश पर ये सिम कार्ड घनश्याम जैसे लोगों को बेच दिए जाते थे।

End Of Feed