जयपुर

राजस्थान में जल नियंत्रण की नई पहल; बीसलपुर बांध के ओवरफ्लो के बाद सरकार ने बनाया ईसरदा बांध

राजस्थान में बीसलपुर बांध के ओवरफ्लो के बाद सरकार ने जल नियंत्रण के लिए 1038 करोड़ की लागत से ईसरदा बांध का निर्माण कराया है। यह बांध ईआरसीपी परियोजना के तहत जयपुर के रामगढ़ बांध तक पानी पहुंचाने का कार्य करेगा। फिलहाल बांध पूरी तरह तैयार है और जल्द ही इसमें पानी रोकने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
Rajasthan Builds Rs 1038 Crore Isarda Dam

राजस्थान में 1038 करोड़ रुपये की लागत से ईसरदा बांध का निर्माण (सांकेतिक फोटो: Canva)

Rajasthan News: राजस्थान का बीसलपुर बांध पहली बार जुलाई में ओवरफ्लो हुआ, जिसके बाद एक गेट खोलकर पानी की आपूर्ति शुरू कर दी गई है। इस जल प्रवाह को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने 1038 करोड़ रुपये की लागत से ईसरदा बांध का निर्माण कराया है। इस बांध से पानी को जयपुर के रामगढ़ बांध तक पहुंचाने का काम ईआरसीपी (पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना) के तहत किया जा रहा है। परियोजना से जुड़े अधिकारियों ने पाइपलाइन बिछाने का काम भी शुरू कर दिया है।

प्रोजेक्ट के पहले चरण में कुल 1038 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं, जिसमें 615 करोड़ सिविल वर्क और 423 करोड़ रुपये किसानों के मुआवजे में दिए गए। ईसरदा बांध की जलधारण क्षमता 3.27 टीएमसी है, और फिलहाल इसमें पानी का स्तर 249 आरएलएम तक पहुंच चुका है। इसकी अधिकतम क्षमता 256 आरएल है, लेकिन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसे 253 आरएल तक ही भरा जाएगा। दूसरे चरण में बांध की क्षमता को 262 आरएलएम तक बढ़ाने की योजना है, जिससे कुल 10.27 टीएमसी पानी संग्रहित किया जा सकेगा।

बांध की कुल लंबाई 6 किलोमीटर और पाल की चौड़ाई 15 मीटर है। इस परियोजना का निर्माण कार्य 6 साल में पूरा हुआ, जिसकी शुरुआत दिसंबर 2018 में टेंडर जारी होने के साथ हुई थी। हालांकि, कोरोना महामारी के चलते निर्माण में देरी हुई। ईसरदा बांध से दौसा और सवाईमाधोपुर जिले के 1256 गांवों को पेयजल आपूर्ति की जाएगी। पीएचईडी द्वारा पाइपलाइन बिछाने का कार्य भी तेजी से जारी है। ईसरदा बांध परियोजना के एक्सईएन विकास गर्ग ने बताया कि बांध अब पूरी तरह तैयार है और जल्द ही पानी रोकने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nilesh Dwivedi author

    निलेश द्विवेदी वर्तमान में टाइम्स नाऊ नवभारत की सिटी टीम में 17 अप्रैल 2025 से बतौर ट्रेनी कॉपी एडिटर जिम्मेदारी निभाते हैं। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited