जयपुर

Rajasthan School Collapsed : 50 साल पुराने कमरे में भविष्य संवार रहा था बचपन, एक हादसे ने छीन ली 7 जिंदगियां; 28 बच्चे घायल

Rajasthan School Collapsed : राजस्थान के झालावाड़ हादसे में 7 बच्चों की मौत और 28 बच्चे घायल हैं। हादसे का शिकार हुई इमारत 50 साल पुरानी बताई जा रही है। हालांकि, सरकार मामले की गंभीरता का ध्यान में रखते हुए जांच की बात कह रही है।

FollowGoogleNewsIcon

Rajasthan School Collapsed : राजस्थान के झालावाड़ जिले में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां सरकारी स्कूल की बिल्डिंग का हिस्सा गिरने से 7 बच्चों की मौत हो गई और 28 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। अत्यधिक बारिश के कारण इमारत का एक हिस्सा धंसने से हादसा होने की बात सामने आ रही है। हालांकि, स्कूल की बिल्डिंग 50 पुरानी बताई जा रही है। ऐसी स्थिति में कयास लगाए जा रहे हैं कि इमारत अंदर से कमजोर हो चुकी थी, लेकिन न तो इस ओर कभी प्रशासन का ध्यान गया और न ही स्कूल संचालक शिक्षकों का। इस बड़ी लापरवाही के कारण नौनिहालों की जान गई और कई चोटिल अवस्था में अस्पताल में भर्ती हैं। बहरहाल, राज्य सरकार जांच की बात कह रही है।

पीपलोदी सरकारी स्कूल हादसा (फोटो-@EvaVijay)

यह घटना जिले के मनोहरथाना ब्लॉक के पीपलोदी सरकारी स्कूल में उस समय हुई जब बच्चे सुबह की प्रार्थना के लिए इकट्ठा हो रहे थे। पुलिस को सुबह करीब 7:45 बजे सूचना दी गई। बताया गया कि 7 बच्चों की मौत हो गई है और 28 अन्य घायल हो गए हैं। घायल बच्चों को झालावाड़ रेफर किया गया है, जिनमें से तीन से चार की हालत गंभीर है।

सीएम-राज्यपाल ने जताया शोक

पुलिस ने बताया कि बच्चों को शिक्षकों और ग्रामीणों की मदद से मलबे से बाहर निकाला गया। मनोहरथाना के वृत्ताधिकारी नंदकिशोर ने बताया कि गंभीर रूप से घायल दो छात्रों को विशेष स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घटना में हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया। शर्मा ने कहा कि घायल बच्चों के समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि ईश्वर दिवंगत दिव्य आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकाकुल परिजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति दें।

End Of Feed