जयपुर

Rajasthan Weather: राजस्थान में मानसून का तांडव! अब तक 67 फीसदी अधिक बरसा पानी, अभी नहीं मिलेगी बारिश से राहत

Rajasthan Ka Mausam (राजस्थान में आज का मौसम कैसा रहेगा) 04-September-2025 जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा में जाने आज बारिश होगी या नहीं? के मौसम का पूर्वानुमान: राजस्थान में आज 36 जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

FollowGoogleNewsIcon

Rajasthan Ka Mausam (राजस्थान में आज का मौसम कैसा रहेगा) 04-September-2025: राजस्थान में मानसून आफत की वजह बन गया है। बीते कई दिनों से प्रदेश में जोरदार बारिश हो रही है। इस मानसून सीजन में अब तक औसत से 67 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। लगातार जारी बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात भी देखने को मिल रहे हैं। जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सड़कों पर जलभराव के कारण यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। राजस्थान में फिलहाल तेज बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। आज भी प्रदेश के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट (AI Image)

राजस्थान में आज कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में आज 5 जिलों में अति भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जिनमें जयपुर, दौसा, झालावाड़, प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा जिले शामिल हैं। इसके अलावा 31 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में भारी बारिश के साथी तेज हवा चलने और मेघगर्जन व वज्रपात की भी संभावना जताई गई है। आईएमडी के अनुसार जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में 5 सितंबर से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने के आसार हैं। वहीं जोधपुर संभाग में 5 से 7 सितंबर के दौरान कहीं-कहीं भारी और अतिभारी बारिश होने की चेतावनी है।

राजस्थान में आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र आज तीव्र होकर 'वेल मार्क लो प्रेशर' बन गया है। जिसके प्रभाव से राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में आज से बढ़ोत्तरी होने की संभावना है। आने वाले 3-4 दिनों तक तेज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। इस दौरान दक्षिण-पूर्वी भागों के कोटा, भरतपुर, उदयपुर, जयपुर और अजमेर संभाग में मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान है। कुछ जगहों पर अति भारी बारिश भी हो सकती है।

End Of Feed