जयपुर

राजस्थान में आफत की बारिश, कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात; आज उदयपुर से चूरू तक भारी बारिश का अलर्ट

Rajasthan Ka Mausam (राजस्थान में आज का मौसम कैसा रहेगा) 26-August-2025 जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा में जाने आज बारिश होगी या नहीं? के मौसम का पूर्वानुमान: राजस्थान में आज 13 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें जालौर, सिरोही और उदयपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है।

FollowGoogleNewsIcon

Rajasthan Ka Mausam (राजस्थान में आज का मौसम कैसा रहेगा) 26-August-2025: राजस्थान में पिछले कई दिनों से जारी बारिश आफत बनी हुई है। बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कोटा समेत कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। इसके अलावा सड़कों पर जलभराव होने से यातायात की रफ्तार धीमी पड़ गई है। कई जगहों पर रिहायशी इलाकों में भी बारिश का पानी भर गया। सोमवार को भी माउंट आबू, चित्तौढ़गढ़, दौसा, चूरू समेत कई जिलों में बारिश दर्ज की गई। हालांकि अब बारिश की गतिविधियों में कमी देखने को मिल रहा है। लेकिन आज भी कुछ जिलों में बहुत तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

राजस्थान में बारिश का अलर्ट (AI Image)

राजस्थान में आज भी तेज बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में आज 13 जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जिनमें हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर, पाली, राजसमंद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं जालौर, सिरोही और उदयपुर में बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। शेष अन्य जिलों में कोई अलर्ट जारी नहीं की गई है। राजस्थान में आने वाले तीन से चार दिनों तक कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है।

राजस्थान में कहां-कितनी हुई बारिश

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में सोमवार को कई जिलों में झमाझम बदरा बरसे। इस दौरान सीकर के नीमकाथाना में 54 मिमी, रींगस-पलसाना में 31-31 मिमी, श्रीमाधोपुर में 32 मिमी और श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में 25 मिमी बारिश हुई। वहीं सिरोही के माउंट आबू में 45 मिमी, झुंझुनूं के बिसाऊ में 45 मिमी और हनुमानगढ़ के रावतसर में 28 मिमी बरसात दर्ज की गई। इसके अलावा डूंगरपुर में 42 मिमी, चूरू के राजगढ़ में 45 मिमी, चित्तौड़गढ़ के डूंगला में 48 मिमी, दौसा के महुवा में 25 मिमी, ब्यावर में 30 और बालोतरा के कल्याणपुर में 25 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई।

End Of Feed