जयपुर

राजस्थान विधानसभा में अतिरिक्त कैमरे को लेकर सियासी घमासान, जानें कांग्रेस ने क्यों बताया निजता का हनन?

Rajasthan Assembly: कांग्रेस की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने विधानसभा में विपक्ष की तरफ अतिरिक्त कैमरे लगाए जाने को निजता का हनन करार दिया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने डोटासरा के बयान को निंदनीय और संसदीय मर्यादाओं की घोर अवहेलना बताया है। राठौड़ ने स्पष्ट किया कि विधानसभा कोई निजी स्थान नहीं, बल्कि लोकतंत्र का मंदिर है।

FollowGoogleNewsIcon

Rajasthan Assembly: कांग्रेस की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने विधानसभा में विपक्ष की तरफ अतिरिक्त कैमरे लगाए जाने को निजता का हनन करार देते हुए शनिवार को कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा की जा रही जासूसी पकड़ी गई है।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (फोटो साभार: @GovindDotasra)

डोटासरा ने क्या कुछ कहा?

डोटासरा ने जयपुर में मीडिया से बातचीत में कहा कि विधानसभा में इस तरह के कैमरे लगाए गए हैं जिससे विधानसभा की कार्यवाही नहीं चलने के दौरान विपक्ष के नेताओं के न सिर्फ वीडियो, बल्कि उनकी आवाज भी रिकॉर्ड कर सुनी जा सकती है। उन्होंने दावा किया कि विपक्षी नेताओं की गतिविधियों पर नजर रखने हेतु जासूसी की जा रही है, जो निजता का हनन है तथा इसको लेकर जल्द ही कांग्रेस की महिला विधायक अपने विचार मीडिया के समक्ष रखेंगी।

कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि विधानसभा में विपक्ष के नेताओं की जासूसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की शह पर की जा रही है, जो गलत है और निंदनीय है। उन्होंने दावा किया कि नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इस प्रकरण पर जानकारी ली तो पता चला कि अब इन कैमरों जिनकी 'एक्सेस' विधानसभा अध्यक्ष के रेस्ट रूम में थी... उसकी केबल उखाड़ी जा रही है और इस सिस्टम को हटाया जा रहा है।

End Of Feed