जयपुर

जोधपुर में आरएसएस की समन्वय बैठक शुरू, जनजातीय क्षेत्रों की सामाजिक-आर्थिक परिस्थितियों पर होगा मंथन

हाल ही में दिल्ली में सम्पन्न सरसंघचालक के कार्यक्रम की पृष्ठभूमि में, इस बैठक को संघ विचारों को समाज के सभी वर्गों तक पहुंचाने के प्रयासों को गति देने का अहम अवसर माना जा रहा है। इस बैठक में संघ प्रेरित 32 संगठनों के 320 पदाधिकारी शामिल होंगे जिन्हें सरसंघचालक मोहन भागवत का मार्गदर्शन मिलेगा।

FollowGoogleNewsIcon

RSS Coordination Meeting: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की प्रेरणा से चलने वाले विभिन्न संगठनों की अखिल भारतीय समन्वय बैठक 5 से 7 सितंबर तक जोधपुर के लालसागर में आयोजित हो रही है।आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आम्बेकर ने प्रेस ब्रीफिंग में जानकारी दी कि बैठक में संघ प्रेरित 32 संगठनों के प्रतिनिधि और महिला कार्यों का समन्वय देखने वाली कार्यकर्ता शामिल होंगी। करीब 320 कार्यकर्ता इस बैठक में भाग लेंगे।

सुनील आम्बेकार प्रमुख आरएसएस प्रचार विभाग (टाइम्स नाउ नवभारत)

वरिष्ठ पदाधिकारियों की मौजूदगी

बैठक में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत मार्गदर्शन देंगे। इसके अलावा सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल, सीआर मुकुंद, अरुण कुमार, रामदत्त चक्रधर, अतुल लिमये, आलोक कुमार समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

वार्षिक कार्यवृत्त और प्रमुख संगठन

बैठक में संगठनों का वार्षिक कार्यवृत्त प्रस्तुत किया जाएगा, जिसमें वर्षभर की उपलब्धियां और अनुभव साझा होंगे। इसमें प्रमुख तौर पर एबीवीपी, भारतीय किसान संघ, भारतीय मजदूर संघ, विद्या भारती और सक्षम (दिव्यांगजनों हेतु कार्यरत संगठन) शामिल रहेंगे।

End Of Feed