जयपुर

Bundi: राजस्थान में एक बार फिर गिरी स्कूल की छत, पांच छात्र घायल; 12 दिन पहले हुआ था हॉल का उद्घाटन

राजस्थान के बूंदी में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान एक स्कूल की छत का हिस्सा गिरने से पांच छात्र घायल हो गए। हादसे का शिकार हुआ हॉल का सिर्फ 12 दिन पहले उद्घाटन हुआ था। प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं और हॉल को सील कर दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है।

FollowGoogleNewsIcon

School Ceiling Collapsed: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जहां देशभर में जश्न का माहौल था, वहीं राजस्थान के बूंदी जिले में एक निजी स्कूल में आयोजित समारोह के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। शहर के प्रतिष्ठित सेंट पॉल स्कूल में शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान हॉल की सस्पेंडेड सीलिंग का बड़ा हिस्सा गिर गया, जिससे पांच छात्र घायल हो गए। पिछले महीने ही राजस्थान के झालावाड़ में एक स्कूल की छत गिरने के बच्चों की मौत हो गई थी।

टूटी छत का हिस्सा

बूंदी में जब यह घटना हुई, उस समय छात्र-छात्राएं कार्यक्रम देख रहे थे, तभी अचानक छत का हिस्सा टूटकर गिर पड़ा। मलबा सीधे मंच के सामने बैठे बच्चों पर गिरा, जिससे अफरा-तफरी मच गई। चीख-पुकार के बीच स्कूल स्टाफ और मौजूद अभिभावकों ने तत्परता दिखाते हुए बच्चों को बाहर निकाला और तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

घायलों में तीन बच्चों को सिर में चोटें

घायलों में 13 वर्षीय ट्विंकल, 6 साल की आदिरा, 10 साल की सृष्टि, 10 वर्षीय विनय और 11 वर्षीय दिशा शामिल हैं। अस्पताल में सभी को प्राथमिक उपचार दिया गया, जिसके बाद तीन बच्चों को सिर में चोट लगने के कारण विशेष निगरानी में रखा गया। फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

End Of Feed