दिल्ली

दिल्ली-राजस्थान का मौसम 15-August-2025: दिल्ली-राजस्थान में आज कितने मेहरबान रहेंगे बादल, क्या स्वतंत्रता दिवस पर होगी बारिश? जानें आज के मौसम का पूर्वानुमान

Delhi-Rajasthan Ka Mausam (दिल्ली-राजस्थान में आज का मौसम कैसा रहेगा) 15-August-2025 दिल्ली, जयपुर, नोएडा, जोधपुर, गुरुग्राम, कोटा में जाने आज बारिश होगी या नहीं? के मौसम का पूर्वानुमान: दिल्ली-NCR में लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है और स्वतंत्रता दिवस पर भी हल्की बारिश की संभावना है। राजस्थान में 15–21 अगस्त के बीच कोटा, उदयपुर, जयपुर सहित कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश का अनुमान है। जानिए कैसा रहेगा दिल्ली और राजस्थान का मौसम।
weather news rajasthan delhi 15 august

दिल्ली राजस्थान में आज कैसा रहेगा मौसम (तस्वीर साभार: PTI)

Delhi-Rajasthan Ka Mausam (दिल्ली-राजस्थान में आज का मौसम कैसा रहेगा) 15-August-2025: दिल्ली-NCR में पिछले दो दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश ने आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। गुरुवार को भारी बारिश के चलते दिल्ली की कई सड़कें दरिया में तब्दील हो गईं, जिससे यातायात बुरी तरह बाधित रहा। मौसम विभाग के अनुसार, 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस पर भी दिल्ली-एनसीआर को बारिश से पूरी तरह राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। आज भी मौसम विभाग बादलों के बरसने का पूर्वानुमान जता रहा है। राजस्थान की बात करें तो आज से यहां भी मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। इसका अनुमान तो कल से ही मौसम देखकर लगाया जा सकता था।

स्वतंत्रता दिवस पर कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक, 15 अगस्त को भी दिल्ली-NCR में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी। इस दिन अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। गौरतलब है कि गुरुवार को हुई तेज बारिश के जलभराव और ट्रैफिक बाधित होने की कई खबरें आईं।

यह भी पढ़ें- यूपी-बिहार में आज कैसा होगा मौसम, मानसून की करवट का कितना पड़ेगा असर

राजस्थान में भी बदलेगा मौसम का मिजाज

राजस्थान में भी मौसम का रुख 15 अगस्त से बदलने वाला है। बंगाल की खाड़ी और दक्षिणी ओडिशा, उत्तरी आंध्रप्रदेश तट पर बना कम दबाव का क्षेत्र "वेलमार्क्ड लो प्रेशर एरिया" में बदल सकता है। इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कोटा और उदयपुर संभाग में 15 से 18 अगस्त के बीच कई स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।

जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, 14 से 20 अगस्त के दौरान राज्य के दक्षिणी भागों में सामान्य से अधिक और शेष भागों में सामान्य बारिश हो सकती है। वहीं 21 से 27 अगस्त के बीच मानसून एक बार फिर सक्रिय रहेगा और अधिकांश भागों में सामान्य से अधिक वर्षा का अनुमान है।

15 से 21 अगस्त तक जयपुर, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर और कोटा संभाग में बारिश की संभावना है साथ ही, 16 से 22 अगस्त तक बीकानेर, जोधपुर संभाग के कुछ हिस्से में अच्छी बारिश की संभावना है।

IMD की चेतावनी

मौसम विभाग ने जनता से सावधानी बरतने की अपील की है। भारी बारिश की स्थिति में घर से बाहर न निकलें, जलभराव वाले क्षेत्रों से बचें और प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करें। जहां एक ओर दिल्ली-NCR में लगातार हो रही बारिश से लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है, वहीं दूसरी ओर जलभराव, ट्रैफिक जाम और हादसों ने परेशानी भी बढ़ा दी है। उधर राजस्थान में भी मौसम का मिजाज बदलने को तैयार है, जिससे किसानों और आम जनता को राहत मिल सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nishant Tiwari author

    निशांत तिवारी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में सिटी डेस्क से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में शुरुआती पड़ाव पर हैं, लेकिन समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited