शहर

J&K News: कठुआ में भारी बारिश से उफान पर आई नदी, लखनपुर का पुल-लिंक रोड टूटा; प्रशासन ने जारी की चेतावनी

जम्मू-कश्मीर में भारी मानसूनी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। कठुआ के लखनपुर में सड़कों और गांवों में जलभराव से संपर्क टूट गया है। नदी उफान पर है और घरों में भी पानी घुस आया है। मौसम विभाग ने बादल फटने और बाढ़ की आशंका पर चार दिन का अलर्ट जारी किया है।

FollowGoogleNewsIcon

Kathua Rain: देशभर के कई हिस्सों में मानसून का कहर देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। जिसके चलते नदी-नाले उफान पर हैं। शनिवार देर रात हुई मूसलाधार बारिश ने एक बार फिर कठुआ जिले के लखनपुर क्षेत्र में तबाही मचा दी। बारिश इतनी तेज थी कि शहर की मुख्य सड़कें, ग्रामीण लिंक मार्ग और गलियां पूरी तरह पानी से डूब गई हैं। कई दर्जन गांवों का संपर्क मुख्य शहर से टूट गया, जिससे स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

भारी बारिश से नदी उफान पर

खड़ में उफान, घरों में घुसा पानी

लखनपुर पुलिस स्टेशन के पास बहने वाली खड़ (छोटी नदी) अचानक उफान पर आ गई। पानी का बहाव इतना तेज था कि आसपास के घरों में पानी घुस गया और लोगों को रातभर परेशानियों से जूझना पड़ा। प्राचीन किला मंदिर के पास स्थित गौशाला भी खड़ के पानी में डूब गई, जिससे वहां मौजूद मवेशियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।

लिंक रोड बहा, पुल भी टूटा

लखनपुर वार्ड नंबर 4 को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग बारिश के पानी के तेज बहाव में बह गया, जिससे क्षेत्र पूरी तरह से अलग-थलग हो गया है। वहीं, खेल मैदान के नजदीक जो लिंक रोड दर्जनों गांवों को जोड़ता था, वह भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। जानकारी के अनुसार, खेल मैदान के पास बना एक अस्थायी पुल भी बारिश की वजह से ढह गया, जिससे वहां वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है।

End Of Feed