शहर

जोधपुर में दहेज उत्पीड़न से तंग आकर स्कूल लेक्चरर ने तीन साल की मासूम बेटी संग दी जान।

जोधपुर ज़िले में महिला लेक्चरर संजू बिश्नोई ने अपनी तीन वर्षीय बेटी के साथ आत्मदाह कर लिया। सुसाइड नोट में उन्होंने पति और ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न व प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए। घटना में बच्ची की मौके पर मौत हो गई, जबकि संजू ने इलाज के दौरान दम तोड़ा। मायके पक्ष की शिकायत पर पति व ससुराल वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है।

FollowGoogleNewsIcon

ग्रेटर नोएडा के निक्की मर्डर केस के बाद राजस्थान के जोधपुर में भी एक विवाहिता दहेज के लिए मौत की भेंट चढ़ गई। हालांकि, इस केस में महिला ने खुद ही अपने आपको आग के हवाले कर दिया। यही नहीं, साथ में अपने मासूम बेटी को भी उसने आग लगा दी थी, जिससे दोनों की मौत हो गई।

जोधपुर ज़िले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक स्कूल लेक्चरर संजू बिश्नोई ने अपनी तीन साल की मासूम बेटी यशस्वी के साथ आग लगाकर आत्महत्या कर ली।

घटना डांगियावास थाना क्षेत्र के सारनाडा गांव की है। जानकारी के मुताबिक, संजू शुक्रवार दोपहर स्कूल से घर लौटी थीं। घर पहुंचते ही उन्होंने पेट्रोल डालकर खुद और बेटी को आग लगा ली। जब तक पड़ोसी धुआं देखकर मौके पर पहुंचे, तब तक बचाने का कोई मौका नहीं बचा था।

End Of Feed