शहर

कल का मौसम : वीकेंड पर बादल बरसेंगे झूम-झूम, मौसम रहेगा कूल-कूल; आंधी के साथ आसमानी बिजली गिरने का अलर्ट

Kal Ka Mausam, 13 सितंबर 2025, कल का मौसम कैसा रहेगा, Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega : वीकेंड पर मौसम का मिजाज बदल सकता है। आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ और झारखंड के साथ दक्षिण और पूर्वोत्तर के राज्यों में मेघ गर्जन के साथ तेज बारिश हो सकती है। पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में शनिवार और रविवार को तेज आंधी के साथ मूसलाधार वर्षा और आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी है, इसके प्रभाव से पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में भी मौसमी गतिविधियों की संभावना बन सकती है।

FollowGoogleNewsIcon

कल का मौसम कैसा रहेगा 13 सितंबर 2025: उत्तर भारत में एक बार फिर मानसून एक्टिव होने वाला है। मौसम वैज्ञानिकों के हवाले से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अगले सप्ताह की शुरुआत से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिसका असर बंगाल की खाड़ी से लेकर महाराष्ट्र तक रहेगा। एक साथ दो मौसमी प्रणालियों के आपस में टकराव से पश्चिमी हिस्सों महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा 17 से 19 सितंबर तक हरियाणा, पंजाब, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, मध्य प्रदेश में आंधी-तूफान के साथ मूसलाधार बारिश की संभावना बन सकती है। इधर, 12, 13 और 14 सितंबर यानी वीकेंड पर शनिवार-रविवार को उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में मेघ गर्जन के साथ तेज हवाएं चलेंगी और मध्यम से भारी बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी है। इस दौरान नदियों का जलस्तर बढ़ सकता है, जिससे तराई के इलाकों में बाढ़ का खतरा बना रहेगा। आईएमडी के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक पहाड़ों में उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में काले बादल छाए रहेंगे एवं बीच-बीच में तेज मौसमी गतिविधियां होने का अनुमान है। कमोबेश ऐसी ही बारिश पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत के अधिकांश राज्यों में दर्ज किए जाने का पूर्वानुमान है। कुल मिलाकर घर वापसी कर रहा मानसून अभी तरबतर करता नजर आएगा।

कल का मौसम

कब लौटेगा मानसून?

सितंबर के मध्य से उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में मौसम करवट लेना शुरू कर देगा। राजस्थान से मानसून की वापसी का दौर शुरू होगा। उसी के साथ वेस्टर्न डिस्टर्बेंस भी एक्टिव होगा, जिससे दोनों वेदर ट्रफ क्लैश करेंगी और बादल बनना शुरू होंगे, जिसके प्रभाव से बारिश का सिलसिला शुरू होगा। अचानक मौसम के बदलने से पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में जमकर बादल बरसेंगे। फिलहाल, राजस्थान में मानसून थम गया है, लेकिन आने वाले दिनों में बारिश के संकेत हैं। हालांकि, रातें ठड़क का एहसास कराने लगी हैं।

शहर का नामन्यूनतम तापमानअधिकतम तापमान
दिल्ली27°C34°C
मुंबई27°C28°C
जयपुर 24°C31°C
भोपाल23°C31°C
लखनऊ27°C34°C
पटना28°C33°C
देहरादून23°C28°C
शिमला18°C24°C
कश्मीर13°C18°C
बेंगलुरु21°C27°C
चेन्नई27°C32°C
End Of Feed