बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर के बाहर फायरिंग, क्या गोल्डी बरार गैंग का है हाथ?

बरेली में दिशा पाटनी के घर के बाहर फायरिंग
बरेली स्थित बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग का मामला सामने आया है। शुक्रवार की देर शाम सिविल लाइन्स स्थित उनके पिता के घर पर ये फायरिंग की गई है। इस वारदात की जिम्मेदारी कनाडा से रोदित गोदारा और गोल्डी बरार गैंग ने जिम्मेदारी ली है। गैंगस्टरों ने सोशल मीडिया पर वायरल हुई पोस्ट में दावा किया है कि संत प्रेमानंद महाराज के अपमान करने की वजह से ये कार्रवाई की गई है।
दरअसल, बॉलीवु़ड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन और भारतीय सेना की पूर्व मेजर खुशबू पाटनी ने हाल के दिनों में अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहने वाले आध्यात्मिक गुरु अनिरुद्धाचार्य को फटकार लगाई थी। चूंकि, अनिरुद्धाचार्य ने लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाली महिलाओं के खिलाफ विवादित बयान दिए थे, जिस पर खूब विवाद हुआ था। इन बयानों को लेकर अनिरुद्धाचार्य की आलोचना हुई। खुशबू ने अनिरुद्धाचार्य को राष्ट्र विरोधी बताया था।
हालांकि, उसी दौरान प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज के भी महिलाओं को लेकर बयान सामने आये थे, जिसको लेकर भी मामले ने तूल पकड़ा था। दिशा की बहन खुशबू के अनिरुद्दचार्य के खिलाफ दिये बयान को प्रेमानंद महाराज के अनुयायियों ने इसको समझा था कि प्रेमानन्द जी के लिये अभिनेत्री की बहन ने बयान दिया है। हालांकि, खुशबू पाटनी ने इसका खंडन किया था। इन्हीं बयानों के बाद अभिनेत्री के बरेली स्थित घर के बाहर फायरिंग की गई है, जिसकी जिम्मेदारी रोदित गोदारा और गोल्डी बरार गैंग ने ली है।
बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कहा कि थाना कोतवाली बरेली क्षेत्रांतर्गत रिटायर्ड सीओ जगदीश पाटनी के घर पर बाइक सवार 02 अज्ञात हमलावरों की ओर से फायरिंग करने की घटना हुई है। सूचना के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
गंगा यमुना के दोआब में स्थित उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से ताल्लुक है। गांव की गलियों में बचपन बीता और अब दिल्ली-एनसीआर में करियर की आपधापी जारी है।...और देखें

'मुंबई को बॉम्बे या बंबई कहना बंद करें कपिल शर्मा, नहीं तो...'; राज ठाकरे की MNS ने कॉमेडियन को दी चेतावनी

जयपुर में टच डाउन कर टेकऑफ कर गया यात्री विमान, आधे घंटे हवा में चक्कर लगाकर फिर किया लैंड

नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह, डिप्टी सीएम के घर बनती है अपराध की योजना : तेजस्वी यादव

छत्तीसगढ़ : नक्सल प्रभावित इलाकों में 52 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट शुरू, बस्तर में निवेश के लिए मिले 967 करोड़ के प्रस्ताव

Gen-Z प्रोटेस्ट से झुलसे नेपाल में शांति लाएंगी सुशीला कार्की, बन सकती हैं कार्यवाहक प्रधानमंत्री; भारत के इस शहर से है उनका 'नाता'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited