कानपुर

औरैया जिले में दर्दनाक हादसा; कच्चे मकान की छत ढहने से बुजुर्ग महिला समेत 2 मासूमों की मौत

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के जैतापुर गांव में एक कच्चे मकान की छत ढहने से बड़ा हादसा हो गया। मलबे में दबकर एक वृद्ध महिला और उसकी दो मासूम नातिनों की मौत हो गई। पुलिस और दमकल टीम ने रेस्क्यू कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

FollowGoogleNewsIcon

Auraiya Roof Collapse: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के जैतापुर गांव में दर्दनाक हादसा हो गया। गांव में एक कच्चे मकान की छत अचानक ढह गई, जिससे कमरे के अंदर सो रहे तीन लोग मलबे में दब गए। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल तीनों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों में 70 वर्षीय वृद्धा रामवती और उनकी दो मासूम नातिनें 11 वर्षीय मुस्कान व 9 वर्षीय ईशानी शामिल हैं।

औरैया में छत गिरने से हादसा

जर्जर मकान में सो रहे थे तीनों

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक, सुशील राठौर के पुराने जर्जर मकान में तीन लोग सो रहे थे। अचानक मकान ढह गया और सभी मलबे में दब गए। गांव के लोगों ने बिना देर किए कड़ी मेहनत कर सभी को मलबे से बाहर निकाला। हालांकि, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

परिजनों में मचा कोहराम

घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि मृतकों के परिवारों को आपदा राहत के तहत 24 घंटे के भीतर सहायता राशि दी जाएगी, साथ ही अन्य आवश्यक सहायता भी प्रदान की जाएगी।

End Of Feed