कानपुर

दिल्ली अमृत भारत और न्यू तिनसुकिया एक्‍सप्रेस के स्‍टापेज बढ़े, क्या आपका स्‍टेशन है शामिल?

पूर्वोत्तर रेलवे ने 15933/15934 न्यू तिनसुकिया-अमृतसर और 14048/14047 दिल्ली-सीतामढ़ी एक्सप्रेस के ठहराव और समय में बदलाव की जानकारी दी है।

FollowGoogleNewsIcon

गोरखपुर में पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए दो महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव और समय में बदलाव की घोषणा की है। यह निर्णय यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी और आरामदायक यात्रा प्रदान करने के उद्देश्य से लिया गया है। ट्रेन नंबर 15933/15934 न्यू तिनसुकिया-अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस को पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल के नौगछिया स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव दिया गया है। 26 अगस्त 2025 से न्यू तिनसुकिया से चलने वाली 15933 न्यू तिनसुकिया-अमृतसर एक्सप्रेस सुबह 09:57 बजे नौगछिया पहुंचेगी और 09:59 बजे प्रस्थान करेगी।

ट्रेन (फोटो-Istock)

इसी प्रकार, 22 अगस्त 2025 से अमृतसर से चलने वाली 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस रात 01:53 बजे नौगछिया पहुंचेगी और 01:55 बजे रवाना होगी। यह ठहराव अगली सूचना तक लागू रहेगा, जिससे नौगछिया क्षेत्र के यात्रियों को असम और पंजाब के बीच यात्रा में आसानी होगी।इसके अलावा, ट्रेन नंबर 14048/14047 दिल्ली-सीतामढ़ी-दिल्ली अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस के कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर ठहराव समय में 5 मिनट की बढ़ोतरी की गई है।

23 अगस्त 2025 से दिल्ली से चलने वाली 14048 दिल्ली-सीतामढ़ी एक्सप्रेस रात 20:00 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी और 20:10 बजे प्रस्थान करेगी। इसी तरह, 24 अगस्त 2025 से सीतामढ़ी से चलने वाली 14047 सीतामढ़ी-दिल्ली एक्सप्रेस दोपहर 13:40 बजे पहुंचेगी और 13:50 बजे रवाना होगी। रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ये बदलाव यात्रियों की मांग और सुविधा को ध्यान में रखकर किए गए हैं।

End Of Feed