कानपुर

झांसी में प्यार का ऐसा अंजाम; 7 टुकड़ों में मिला महिला का शव, लिव-इन पार्टनर बना हैवान

झांसी में 7 टुकड़ों में मिली युवती की लाश के सनसनीखेज मामले का 7 दिन बाद खुलासा हो गया है। हत्या का आरोप मृतका के लिव-इन पार्टनर पर है, जिसने शादी के दबाव से परेशान होकर दो साथियों संग मिलकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक की तलाश जारी है।

FollowGoogleNewsIcon

Jhansi Woman Murder Case: झांसी के टोढ़ीफतेहपुर थाना क्षेत्र में 7 टुकड़ों में मिली युवती की शव के रहस्य से आखिरकार 7 दिन बाद पर्दा उठ गया। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि युवती की हत्या उसी के लिव-इन पार्टनर ने की थी। शादी का दबाव झेल रहे आरोपी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक, मृतका रचना यादव (35), टीकमगढ़ (मध्य प्रदेश) की रहने वाली थी। पहले उसका तलाक हो चुका था, फिर उसने शिवराज यादव से शादी की, जो टोढ़ीफतेहपुर क्षेत्र का रहने वाला था। शिवराज की मौत के बाद रचना की पहचान महेबा गांव के पूर्व प्रधान संजय पटेल से हुई और दोनों लिव-इन में रहने लगे। कुछ समय बाद रचना संजय पर शादी का दबाव बनाने लगी, जबकि संजय पहले से शादीशुदा था और रचना से विवाह नहीं करना चाहता था।

झांसी में महिला का शव 7 टुकड़ों में मिला

ऐसे हुई खौफनाक वारदात

9 अगस्त को संजय ने अपने रिश्तेदार संदीप पटेल और दोस्त दीपक अहिरवार के साथ मिलकर रचना को रास्ते से हटाने की साजिश रची। इलाज के बहाने तीनों ने रचना को कार से ले जाकर रास्ते में गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद दीपक ने शव के कई टुकड़े किए। शरीर और हाथों को तीन बोरियों में भरकर गांव के बाहर खेत में बने कुएं में फेंक दिया गया, जबकि सिर और पैर अलग-अलग बोरियों में रखकर नदी में फेंके गए।

दो बोरियों में मिला अधूरा शव

13 अगस्त को किशोरपुरा गांव के एक कुएं से दो बोरियों में महिला की अधूरा शव मिलने पर पुलिस हरकत में आई। सिर और पैर गायब होने के कारण पहचान मुश्किल थी, लेकिन 18 पुलिस टीमों ने मिलकर सुराग इकट्ठा किए और आसपास के इलाकों में गुमशुदा महिलाओं की जानकारी जुटाई। इस बीच मृतका के भाई को रचना की गुमशुदगी की सूचना मिली और उसने पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने जब संजय पटेल को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो पहले वह घबरा गया और बाद में सख्ती से पूछने पर पूरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया। पुलिस ने संजय और संदीप को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दीपक की तलाश जारी है। मामले का सफल खुलासा करने वाली टीम को डीआईजी रेंज ने ₹50,000 के इनाम की घोषणा की है।

End Of Feed