कानपुर

मायावती ने कानपुर में शिवालय पार्क का प्रस्ताव रद्द करने का किया स्वागत, सरकार को दिया धन्यवाद

बसपा अध्यक्ष ने इससे पहले 31 अगस्त को एक पोस्ट में इस परियोजना पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने इसे 'पूरी तरह से अनुचित' बताया था और चेतावनी दी थी कि अगर इसे नहीं रोका गया तो इससे अशांति और नफरत फैल सकती है।

FollowGoogleNewsIcon

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कानपुर के गौतम बुद्ध पार्क में शिवालय पार्क बनाने के विवादास्पद प्रस्ताव को रद्द करने के कथित फैसले का स्वागत किया और इस कदम के लिए प्रशासन को धन्यवाद दिया।मायावती ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'कानपुर के प्रसिद्ध बुद्ध पार्क में शिवालय पार्क बनाने का यह अति-विवादित प्रस्ताव रद्द किये जाने की आज मीडिया में ख़बर छपी है, जिसका स्वागत व उत्तर प्रदेश सरकार को इसके लिये धन्यवाद भी है।'

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती (फाइल फोटो: PTI)

उन्होंने इसी पोस्ट में कहा, 'उम्मीद है कि सरकार आगे अन्यत्र कहीं भी ऐसा कोई विवाद खड़ा करने के षडयंत्र को गंभीरता से लेकर इसके विरुद्ध सख़्ती करेगी ताकि समाज में शांति-व्यवस्था, आपसी भाईचारा एवं सौहार्द का वातावरण बिगड़ने ना पाये।'

दरअसल, कानपुर नगर निगम ने गौतम बुद्ध पार्क के भीतर 12 ज्योतिर्लिंगों की प्रतिकृतियों वाले पार्क के निर्माण के लिए 15 करोड़ रुपये की योजना पेश की थी। उसके बाद से ही विवाद खड़ा हो गया था। गौतम बुद्ध पार्क बौद्धों और आंबेडकरवादियों की आस्था का प्रतीक माना जाता है।

End Of Feed