कानपुर

Kanpur News: ‘आई लव मोहम्मद’ बोर्ड लगा माहौल बिगाड़ने की साजिश का पर्दाफाश, CCTV ने खोले राज; 25 पर FIR

कानपुर के रावतपुर के सैय्यद नगर क्षेत्र में रामनवमी शोभायात्रा के गेट के सामने अचानक लव मोहम्मद का साइन बोर्ड लगाने से विवाद उत्पन्न हो गया था। अब इस मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है।

FollowGoogleNewsIcon

कानपुर : रावतपुर थाना क्षेत्र में बारावफात के दौरान सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न करने के आरोप में 25 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। यह कार्रवाई 4 सितंबर को हुई, जब रामनवमी शोभायात्रा गेट के सामने "लव मोहम्मद" का साइन बोर्ड अचानक लगाया गया, जिससे विवाद उत्पन्न हुआ। हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने इस पर विरोध जताया, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और साइन बोर्ड को हटा दिया।

platform desk

पुलिस ने दरोगा पंकज शर्मा की तहरीर और सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद आरोपियों की पहचान की। एफआईआर में 8 नामजद आरोपियों के साथ-साथ 15 अज्ञात व्यक्तियों को भी शामिल किया गया है। नामजद आरोपियों में शराफत हुसैन, सबनूर आलम, बाबू अली, मोहम्मद सिराज खजूर, रहमान, इकराम अहमद, इकबाल, बंटी और कुन्नू कबाड़ी शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने जानबूझकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की हैं और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।

End Of Feed