कानपुर

कानपुर में ऑनलाइन ठगी का शिकार बनी नर्सिंग ऑफिसर, शादी का झांसा देकर ठगे 59.50 लाख रुपये

Kanpur News: यूपी के कानपुर में एक व्यक्ति ने नर्सिंग ऑफिसर को शादी का झांसा देकर उसके साथ 59.50 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया है। युवक ने मैट्रीमोनियल साइक के माध्यम से महिला के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था और ठगी की वारदात को अंजाम दिया। ठगी का अहसास होने महिला ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई।
Crime

कानपुर में ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई नर्सिंग ऑफिसर (फोटो - Canva)

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक हाई प्रोफाइल ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। यहां एक नर्सिंग ऑफिसर को ठग ने अपना शिकार बनाया और शादी का झांसा देकर 59.50 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया। बताया जा रहा है का आरोपी ने खुद को एडीजे बताकर वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने बताया की पीड़िता किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में नर्सिंग अफसर के पद पर तैनात हैं। उनकी शादी के लिए उनके पिता ने मैट्रिमोनियल साइट पर प्रोफाइल बनाया था।

इस वेबसाइट के माध्यम से अंशुमान विक्रम नाम के एक शख्स ने उनसे संपर्क किया और खुद को सीतापुर का एडीजे बताकर शादी का प्रस्ताव रखा। युवक ने पहले युवती और उसके परिवार का विश्वास जीतने के लिए पिता के बीमार होने की कहानी बनाई थी। उसने महिला के परिवार को कहा था कि उसके पिता का बेंगलुरु में चल रहा है, जैसे ही उनकी स्थिति सामान्य होगी, वह शादी करेगाा। महिला ने बताया कि युवक ने बातचीत के दौरान खुद को जज बताया और बार-बार न्यायिक पद की मर्यादा का हवाला दिया।

जुलाई से महिला को ठगना शुरू किया

महिला ने पुलिस को बताया कि जुलाई के अंत में अंशुमान ने कहा कि वह एक करोड़ रुपये की लग्जरी कार खरीदना चाहता है, लेकिन क्योंकि वह एक न्यायिक अधिकारी है वह कार के लिए सीधे भुगतान नहीं कर सकता। कहानी बनाते हुए उसने युवती को अपने नाम से लोन लेने की सलाह दी। पीड़िता के अनुसार, उसके पास पहले से 15 लाख रुपये की नकदी थी। महिला के अनुसार, अंशुमान ने सीमांत अग्रवाल नामक व्यक्ति से लोन प्रक्रिया पूरी करवाने के लिए उसे मिलवाया। जिसने जिसके बाद युवती के नाम से 44.56 लाख रुपये सीमांत के खाते में ट्रांसफर कराए गए।

पुलिस ने बताया कि 7 सितंबर को अंशुमान ने युवती को कानपुर आने के लिए कहा। यहां उसने पीड़िता को 59.50 लाख रुपये लेकर शनिदेव मंदिर (चुन्नीगंज) में बुलाया। मंदिर पहुंचा महिला से ठग ने पैसे लेकर अपनी कार में रखवाए और उसे मूवी दिखाने ले गया। महिला ने बताया कि मूवी शुरू होने के 20 मिनट बाद तबीयत खराब होने का बोलकर वह बाहर निकाला। आरोपी ने अपना मोबाइल बंद किया और वहां से फरार हो गया। ठगी का अहसास होने पर पीड़िता ने ग्वालटोली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। कानपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवंबर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डेवलप...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited