कानपुर

कानपुर देहात : अकबरपुर में टैंक में उतरे 3 मजदूरों की दम घुटने से मौत, एक की ऐसे बची जान

कानपुर देहात के अकबरपुर कस्बे में निर्माणाधीन टैंक की शटरिंग खोलने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। मकान में बने टैंक में उतरे 4 मजदूरों में से 3 की मौत हो गई और 1 मजदूर घायल हो गया।

FollowGoogleNewsIcon

कानपुर देहात : जिले में अकबरपुर कस्बे में निर्माणाधीन टैंक की शटरिंग खोलने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। मकान में बने टैंक में उतरे 4 मजदूरों में से 3 की मौत हो गई और 1 मजदूर घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक, दम घुटने से मौके पर ही तीनों मजदूरों ने दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने मजदूरों को बाहर निकाला है। जिला अस्पताल में एक मजदूर को समय पर ऑक्सीजन मिलने से जान बच गई।

अकबरपुर में टैंक हादसे में 3 की मौत

घायल ने बताया कि हम टैंक खोल रहे थे। पहले मेरा एक भाई टैंक खोलने नीचे गया, फिर दूसरा भी उसके साथ गया। इसके बाद मेरा छोटा भाई अमन भी गया, और जो लोग गए, वे वापस नहीं आए। इसके बाद मैं रस्सी के सहारे अंदर गया, और फंस गया। फिर मुझे बाहर निकाला गया। फिर हम पुलिस स्टेशन गए तो उन्होंने हमारी मदद के लिए चार लोगों को भेजा। वे सब बातें करते रहे, लेकिन कोई भी उन्हें बाहर नहीं निकाल पाया।"

डीएम कपिल सिंह ने कहा, "मुझे जानकारी मिली है कि कोई व्यक्ति अपने निजी मकान के साथ एक निजी सेप्टिक टैंक बनवा रहा था। सेप्टिक टैंक बनाते समय चार लोग टैंक की सफ़ाई कर रहे थे। हो सकता है कि ये लोग सेप्टिक टैंक में उतर गए हों और वहां कोई समस्या हुई हो, इसलिए उन्हें अस्पताल भेजा गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मुझे बताया है कि उनमें से कुछ की मौत हो गई होगी।

End Of Feed