लखनऊ

100 वर्षीय बुजुर्ग के साथ 1 करोड़ 29 लाख की डिजिटल ठगी; CBI अधिकारी बन ठगों ने दिखाया था Digital Arrest Warrant

लखनऊ के सरोजनी नगर में ठगों ने एक 100 वर्षीय बुजुर्ग से CBI अधिकारी बनकर डिजिटल अरेस्ट का डर दिखा कर 1.29 करोड़ रुपये ठग लिए। बेटे ने डर के कारण सभी पैसे RTGS ट्रांसफर किए। पुलिस अब इस मामले में जांच कर रही है।

FollowGoogleNewsIcon

Lucknow Digital Arrest: लखनऊ के सरोजनी नगर स्थित सैनिक सोसायटी में रहने वाले 100 वर्षीय बुजुर्ग के साथ भारी ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने खुद को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) का अधिकारी बताकर बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट वारंट दिखाया और मनी लॉन्ड्रिंग में नामजद होने की धमकी देकर उसके और उसके परिवार को डराया-धमकाया और 1 करोड़ रुपये ठग लिए।

बुजुर्ग ने बेटे को बताई बात उसने घबराकर किए पैसे ट्रांसफर (सांकेतिक तस्वीर)

ठगों में से एक शख्स, जिसका नाम आलोक बताया जा रहा है, उसने सरोजनी नगर निवासी 100 वर्षीय हरदेव को वीडियो कॉल कर खुद को CBI अधिकारी बताया। उसने हरदेव को धमकाया कि वे मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार होने वाले हैं और डिजिटल अरेस्ट का वारंट दिखाय । वारंट का नाम सुनते ही बुजुर्ग डर गए और पूरी घटना अपने मर्चेंट नेवी से रिटायर्ड बेटे सुरेंद्र पाल सिंह को बताया।

डर के मारे बेटे सुरेंद्र पाल सिंह ने 21 से 26 तारीख के बीच कई RTGS ट्रांसफर किए। अलग-अलग तारीखों में कुल 1 करोड़ 29 लाख रुपये ठगों के खाते में पहुंच गए। चार बार ट्रांसफर की गई राशि 32 लाख, 45 लाख, 45 लाख और 7 लाख रुपए रही।

End Of Feed