लखनऊ

संत प्रेमानंद के प्रति दीवानगी, साइकिल से 400 किलोमीटर का सफर: बच्चे ने टाइम्स नाउ नवभारत पर बयां की पूरी कहानी

सातवीं क्लास में पढ़नेवाला बच्चा जेब में सिर्फ 100 रुपए रखकर बुलंद हौसले के साथ साइकिल पर वृंदावन का सफर तय करता है और वह भी 400 किलोमीटर का। टाइम्स नाउ नवभारत के संवाददाता विनोद मिश्रा ने उस बच्चे के परिवार के साथ मिलकर जाना कि आखिर बच्चे में वृंदावन के संत प्रेमानंद के प्रति इतनी दीवानगी आखिर क्यों है?

FollowGoogleNewsIcon

लखनऊ: एक दिन पहले ये खबर चर्चा में बनी कि कि एक 7वी क्लास का बच्चा 400 किलोमीटर साइकिल से सफर तय कर प्रेमानंद जी से मिलने वृंदावन पहुंच गया। अब उस बच्चे के घर जाकर टाइम्स नाउ नवभारत के संवाददाता विनोद मिश्रा ने उससे बातचीत की। फिर पता चला कि आखिर वो बच्चा संत प्रेमानंद के प्रति इतनी दीवानगी क्यों रखता है। और आखिर उसने वृंदावन साइकिल से जाने का फैसला क्यों किया।

वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज की लोकप्रियता सिर्फ बड़ों के बीच ही ही नहीं रह गई है उनसे मिलने की इच्छा अब बच्चों में भी देखने को मिल रही है। ऐसा ही एक मामला राजधानी लखनऊ के पारा इलाके का सामने आया है। जहां पर 7वीं की कक्षा के छात्र वीर ठाकुर ने प्रेमानंद महाराज से मिलने के लिए अपनी साइकिल से 400 किलोमीटर का सफर तय किया और वृंदावन पहुंच गया।

यूपी की राजधानी लखनऊ के पारा इलाके के पिंक सिटी बुद्धेश्वर निवासी धीरज वर्मा सोनी सर्राफा की धनिया मेरी पुल के पास दुकान है। इनका बेटा पारा के एक स्कूल में 7वीं का छात्र है। छात्र ने अपनी मां से 100 रुपए किताब के लिए मांगे थे, जिसके बाद किताब लेने की बात कहकर वह घर से निकला और सीधे वृंदावन की तरफ निकल पड़ा।

End Of Feed