लखनऊ

Amethi Accident: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार कार की ट्रक से भिड़ंत, 3 लोगों की मौत

Amethi Road Accident: अमेठी में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार कार की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें कार सवार चालक समेत तीनो लोगो की मौत हो गई। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए।

FollowGoogleNewsIcon

Amethi Road Accident: अमेठी में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार ब्रेजा कार की सामने जा रहे ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कार सवार ड्राइवर समेत तीनो लोगो की मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अभी मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

फाइल फोटो

आजमगढ़ से लखनऊ जा रही थी कार

यह हादसा बुधवार तड़के बाजार शुक्ल क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के 60.1 किलोमीटर के पास हुआ। कार सवार लोग आजमगढ़ से लखनऊ जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि करीब साढ़े 3 बजे तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसी थी, जिससे कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही जान चली गई।

जानकारी के अनुसार, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर स्थित कैंटीन की तरफ ट्रक मुड़ रहा था, तभी कार तेज रफ्तार से आते हुए ट्रक में जा घुसी। यह हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए, जबकि ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला। सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी बाजार शुक्ल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की अभी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

End Of Feed