लखनऊ

छांगुर बाबा के खिलाफ ED ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस, 100 करोड़ के लेनदेन के विदेशों से जुड़े तार

धर्म परिवर्तन के आरोपों के घेरे में आया जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के खिलाफ ED ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज कर लिया है। अब ED छांगुर बाबा के सिंडिकेट से जुड़े दो दर्जन बैंक खाते और 6 विदेशी खातों की जांच करेगी। मंगलवार को ही एक कार्रवाई में छांगुर के मकान पर बुलडोजर भी चला था।

FollowGoogleNewsIcon

Lucknow News: धर्मांतरण के आरोपों में घिरे जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है। बाबा और उसके नेटवर्क से जुड़े दो दर्जन घरेलू और छह विदेशी बैंक खातों की गहन जांच की जा रही है। साथ ही बाबा और उसके करीबी सहयोगियों की संपत्तियों को खंगालने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

छांगुर बाबा पर ED का शिकंजा (तस्वीर साभार: Wikipedia)

विदेशी खातों पर फोकस

ED की यह जांच STF की रिपोर्ट के आधार पर शुरू की गई है, जिसमें यह खुलासा हुआ था कि छांगुर बाबा के सिंडिकेट से जुड़े खातों से करीब 100 करोड़ के लेनदेन किए गए हैं। खासतौर पर छह विदेशी खातों से भारत में आए पैसे की जांच में तकनीकी और कानूनी बाधाएं सामने आ रही थीं, जिन्हें अब ED की टीम सुलझाने में जुटी है।

ED यह भी पता लगाने में लगा है कि विदेश से आई रकम को भारत में कहां खर्च किया गया और किन गतिविधियों में इसका इस्तेमाल हुआ। सूत्रों के अनुसार, जल्द ही संपत्तियों की जब्ती की प्रक्रिया भी शुरू की जा सकती है।

End Of Feed