लखनऊ

'सिर्फ दूध पिएं, शराब से दूर रहें...' बोले यूपी के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह

पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर का जिक्र करते हुए सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री का जीवन पद या प्रतिष्ठा के लिए नहीं, बल्कि मूल्यों और सिद्धांतों के लिए समर्पित था।उन्होंने चंद्रशेखर की दिल्ली से कन्याकुमारी तक की पदयात्रा और आपातकाल के दौरान सरकार के मुखर विरोध को याद किया।
Swatantra Dev Singh

उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (फोटो साभारः फेसबुक)

उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मंगलवार को लोगों से घर पर 'सिर्फ दूध पीने' और शराब से दूर रहने का आग्रह किया।पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की 18वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में जल शक्ति मंत्री ने कहा, 'घर पर केवल दूध पिएं। इसके अलावा कुछ न पिएं।' उन्होंने कहा, 'हर अमीर व्यक्ति को सादगी अपनानी चाहिए और हर गरीब व्यक्ति में आगे बढ़ने की क्षमता होती है। जो लोग मूल्यों या आध्यात्मिकता के बिना इमारतों में रहते हैं वे बर्बादी की ओर अग्रसर होते हैं।'

जब मीडिया ने यह स्पष्ट करने के लिए कहा कि क्या वह शराब नहीं पीने के लिए कह रहे थे तो मंत्री ने जवाब दिया कि लोगों को केवल दूध पीना चाहिए और शराब को हाथ नहीं लगाना चाहिए।

ये भी पढ़ें- यूपी के हर गांव का बच्चा बनेगा 'शुभांशु शुक्ला', ब्लॉक स्तर पर अंतरिक्ष लैब बना रही योगी सरकार

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी तारीफ की और कहा, 'मोदी जी और योगी जी को कभी मत छोड़ना। ऐसे नेता विरले ही होते हैं। उनकी कोई जाति नहीं होती- वे जनता को ही सर्वोपरि मानते हैं। अगर आपका भाई किसी दूसरी पार्टी से चुनाव लड़ता है, तो उसका समर्थन मत करना।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रवि वैश्य author

रवि वैश्य 'Times Now नवभारत' डिजिटल के 'न्यूज डेस्क' में Assistant Editor के रूप कार्यरत हैं, 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब 20 साल से ज्यादा ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited