लखनऊ

सड़कों के मकड़जाल से घिरा UP, ट्रैफिक के लिए खुले इतने Expressway; जानें 'एक्सप्रेस स्टेट ऑफ इंडिया' में कितने एक्सप्रेसवे

Expressway State of India: यूपी एक्सप्रेसवे की संख्या के मामले में देशभर में टॉप पर काबिज है। राज्य के पास 18 हाईटेक एक्सप्रेसवे हैं, जिनमें से 7 ट्रैफिक के लिए खोल दिए गए हैं। सभी नेटवर्क खुलने के बाद देश के कोने-कोने तक पहुंचने में काफी सहूलियत होगी। कुल मिलाकर उत्तर प्रदेश नेशनल एक्सप्रेसवे नेटवर्क का बेस कैंप बनने के साथ 'एक्सप्रेसवे स्टेट ऑफ इंडिया' बन चुका है। इस आर्टिकल के जरिए हम जानने की कोशिश करेंगे कि ये एक्सप्रेसवे किन शहरों को आपस में कनेक्ट करते हैं और इन्हें निर्मित करने में कितना बजट खर्च किया गया। इसके अतिरिक्त निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे की ताजा अपडेट भी जानेंगे।

FollowGoogleNewsIcon

Expressway State of India: देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में हाईटेक सड़क मार्गों का मकड़जाल फैलाया जा रहा है। राज्य के पास लगभग 18 एक्सप्रेसवे हैं, जिनमें से अबतक 7 यातायात के लिए खोल दिए गए हैं, शेष 3 का निर्माण कार्य जारी है और 8 प्रस्तावित हैं। उत्तर प्रदेश पहला ऐसा राज्य है, जिससे पास देश के कुल एक्सप्रेसवे की संख्या का 42 फीसदी हिस्सा है। यानी यूपी को 'एक्सप्रेसवे स्टेट ऑफ इंडिया' कहा जा सकता है। प्रदेश का सबसे लंबा गंगा एक्सप्रेसवे निर्माणाधीन है, जिसका विस्तार देहरादून और उधर, मिर्जापुर तक प्रस्तावित है, जबकि, बलिया लिंक एक्सप्रेसवे और कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे पूरा होने की कगार पर हैं। वहीं, चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ने वाला लिंक एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे को वाया फर्रूखाबाद, गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ने वाला लिंक एक्सप्रेसवे तथा जेवर एयरपोर्ट लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण तेजी से चल रहा है। आइये जानते हैं संचालित एक्सप्रेसवे से जुड़ी सभी जानकारी और निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे की क्या ताजा अपडेट है?

भारत में सबसे अधिक एक्सप्रेसवे वाला राज्य

गोरखपुर एक्सप्रेसवे

यूपी में कितने किलोमीटर एक्सप्रेसवे सड़कें

उत्तर प्रदेश इकलौता ऐसा राज्य है, जहां 2000 किमी से अधिक एक्सप्रेसवे परियोजानों पर काम हो रहा है। यूपी में बुंदेलखंड, पूर्वांचल और तराई जैसे क्षेत्रों को भी एक्सप्रेसवे परियोजनाओं से जोड़ा जा रहा है। देशभर में जहां कुल 2900 किमी. एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेसवे (Access Controlled Expressway) मौजूद हैं, जिनमें 1200 किमी से ज्यादा एक्सप्रेसवे अकेले यूपी में हैं। यह पूरे देश के कुल एक्सप्रेसवे के नेटवर्क का 38 प्रतिशत है। अब गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के खुलने से यह आंकड़ा अब बढ़कर 42% हो गया है। मेरठ से प्रयागराज तक बन रहे गंगा एक्सप्रेसवे (594 किमी) का उद्घाटन होने के बाद उत्तर प्रदेश में अकेले देश का एक्सेस कंट्रोल्ड नेटवर्क 62% हो जाएगा। यानी देश में बने हर 10 किलोमीटर एक्सप्रेसवे में से 6 किलोमीटर एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश में होंगे।

यूपी में संचालित एक्सप्रेसवे

  1. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे
  2. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे
  3. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे
  4. यमुना एक्सप्रेसवे
  5. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे
  6. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे
  7. गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे
End Of Feed