लखनऊ

Kasganj News: बीजेपी सांसद की बहन के साथ ससुराल में मारपीट, नहाते समय बनाया वीडियो, ससुर और देवर के खिलाफ मामला दर्ज

यूपी के कासगंज में फर्रुखाबाद से भाजपा सांसद मुकेश राजपूत की बहन रीना सिंह ने ससुराल वालों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया और पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने रीना सिंह के ससुर और देवर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

FollowGoogleNewsIcon

Kasganj News: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में फर्रुखाबाद से भाजपा सांसद मुकेश राजपूत की बहन के साथ ससुराल में उत्पीड़न का मामला सामने आया है। इस मामले में जिले के सहावर थाना पुलिस ने रविवार को ससुराल वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। राजपूत की बहन रीना सिंह ने बताया कि ससुरालवालों उनके साथ मारपीट करते हैं और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई है। उन्होंने बताया कि उनके ससुर ने लाइसेंस राइफल से उन्हें मारने की धमकी दी और देवर ने उन पर चाकू से हमला किया।

बीजेपी सांसद की बहन के साथ ससुराल में उत्पीड़न (फोटो - iStock)

ससुर-देवर पर नहाते हुए वीडियो बनाने का आरोप

पुलिस के अनुसार, अपनी शिकायत में सांसद की बहन रीना सिंह ने आरोप लगाया है कि उनके ससुर लक्ष्मण सिंह, देवर राजेश और गिरीश ने उन पर हमला किया और जान से मारने की धमकी दी। उनका दावा है कि रविवार दोपहर जब वह बाथरूम में नहा रही थीं, तो उनके देवर गिरीश और ससुर लक्ष्मण सिंह ने खिड़की से उनका वीडियो बनाने की कोशिश की। जब उन्होंने विरोध किया, तो उनके साथ कथित तौर पर गाली-गलौज और मारपीट की गई।

रीना सिंह का दावा है कि उनके ससुर ने अपनी लाइसेंसी राइफल निकाली और उन्हें धमकाते हुए कहा, "मैं तुम्हें गोली मार दूंगा।" उनके ससुर ने कथित तौर पर उन्हें डंडे से भी मारा। सांसद की बहन ने आरोप लगाया कि उनके देवर राजेश ने उन पर धारदार चाकू से हमला किया, जिससे उनके हाथ में चोट आई, जबकि गिरीश ने भी उन पर लोहे की रॉड से हमला किया।

End Of Feed