• Welcome!

Logo

Login to get the latest articles, videos,
gallery and a lot more…

or continue with
  • email iconGoogle
  • email iconEmail
To get RegisteredSignup now
लखनऊ

Lucknow News: शादीशुदा महिला के धर्मांतरण का सनसनीखेज मामला, पति ने पुलिस पर लगाया मिलीभगत का आरोप

लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र में धर्मांतरण का एक गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित पति ने आरोप लगाया कि कपड़ा व्यापारी मंजूर हसन ने उसकी पत्नी प्रियंका को प्रेमजाल में फंसा कर धर्म बदलवा दिया और उनके 11 वर्षीय बेटे का जबरन खतना भी कराया। पीड़ित ने पुलिस पर मिलीभगत और दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है।

Follow
GoogleNewsIcon

Lucknow Crime News: लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में धर्मांतरण से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां के निवासी अंकित पांडेय ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी प्रियंका को स्थानीय कपड़ा व्यापारी मंजूर हसन उर्फ सैफी ने अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। जिसके बाद उसका धर्म बदलने के लिए मजबूर किया। पीड़ित ने पुलिस पर भी मिलीभगत के गंभीर आरोप लगाएं और न्याय की मांग की है।

लखनऊ में शादीशुदा महिला का कराया धर्मांतरण पीड़िता बोला- पत्नी और बेटे को लेकर भाग गया लाखों रुपए का प्रल

platform desk

बच्चे का खतना कराने का आरोप

अंकित का आरोप है कि इस पूरे घटनाक्रम में न सिर्फ उसकी पत्नी बल्कि उसके 11 वर्षीय बेटे को भी जबरन धार्मिक रीति-रिवाजों से गुजरना पड़ा। आरोप है कि बच्चे का खतना कराया गया, जिसके बाद उसकी सेहत पर असर पड़ा। जब पति को इस बारे में जानकारी हुई और उसने आपत्ति जताई, तो कथित तौर पर मंजूर और उसके सहयोगियों ने उसे लाखों रुपये का लालच देकर दबाव बनाने की कोशिश की।

पीड़ित ने पुलिस पर भी लगाए गंभीर आरोप

पीड़ित ने आगे बताया कि 28 अगस्त को यह मामला खुलकर सामने आया। इसके बाद मंजूर हसन उसकी पत्नी और बेटे को लेकर फरार हो गया। अंकित ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि जब उसने शिकायत दर्ज करानी चाही तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, बल्कि उसे थाने में बुलाकर उसकी पिटाई की गई। कागज पर जबरन हस्ताक्षर करवाए गए कि वह किसी तरह की कार्रवाई नहीं चाहता। इस पूरे मामले ने लखनऊ में धर्मांतरण और पुलिस की भूमिका पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
Subscribe to our daily Newsletter!
End Of Feed