लखनऊ

फर्जी बैंक अकाउंट का काला खेल: यूपी STF ने साइबर गैंग का किया पर्दाफाश।

नोएडा STF ने विजयनगर में एक बड़े साइबर ठगी रैकेट का पर्दाफाश किया। गैंग कमीशन पर फर्जी बैंक अकाउंट उपलब्ध कराकर ऑनलाइन फ्रॉड करता था। मौके से 25.6 लाख रुपए, नोट गिनने की मशीन और फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए। 6 आरोपी गिरफ्तार हुए, जिनमें गैंग के सरगना शुभम राज शामिल हैं। जांच में यह भी सामने आया कि बिहार के कुछ बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत थी। STF के अनुसार, इस गिरोह के पकड़े जाने से कई साइबर अपराध खुलने की संभावना है।

FollowGoogleNewsIcon

नोएडा एसटीएफ ने विजयनगर इलाके में बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है। यह गैंग कमीशन पर फर्जी बैंक अकाउंट उपलब्ध कराता था, जिनका इस्तेमाल ऑनलाइन फ्रॉड में किया जाता था। पुलिस ने मौके से 25.6 लाख रुपए कैश, नोट गिनने की मशीन और फर्जी आधार कार्ड बरामद किए हैं।

जांच में सामने आया है कि इस गैंग के पास से 100 से ज्यादा बैंक अकाउंट डिटेल्स मिली हैं, जिनपर पहले से कई साइबर फ्रॉड की शिकायतें दर्ज हैं। हैरानी की बात यह भी है कि बिहार में बंधन बैंक और एचडीएफसी बैंक के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत भी इस रैकेट में पाई गई है। ठग लोग बड़े नोट के बदले ज्यादा छोटे नोट देने का झांसा देकर लोगों को रद्दी थमा देते थे।

एसटीएफ ने इस कार्रवाई में गैंग के सरगना शुभम राज उर्फ बाबा समेत कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है—शुभम राज (छपरा, बिहार), प्रदीप कुमार (पटना, मूल रूप से सिवान), धीरज मिश्रा (पटना, मूल रूप से भोजपुर), सोनू कुमार (सारण, बिहार), अमरजीत कुमार (सारण, बिहार) और अनुराग (बुलंदशहर, यूपी)।

End Of Feed