क्राइम

Hardoi: लव मैरिज के पांच महीने बाद पति बना हैवान, पत्नी की बेरहमी से की हत्या; पीटने का वीडियो आया सामने

उत्तर प्रदेश के हरदोई में शादी के महज पांच महीने बाद ही नव विवाहिता की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या की इस वारदात को किसी और ने नहीं बल्कि उसके पति ने ही अंजाम दिया जिसने उसके साथ कुछ महीने पहले ही लव मैरिज की थी और जीवन भर साथ निभाने की कसमें खाई थीं। पति के महिला को पीटने का वीडियो भी सामने आया है।
hardoi man killed wife

हरदोई में पीटपीट कर पति ने पत्नी की ले ली जान

Hardoi Crime: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले का टड़ियावां थाना क्षेत्र, करीब पांच महीने पहले एक युवक और युवती की शादी हुई। दोनों का पहले से प्रेम प्रसंग था, जिसको लेकर परिवार वालों को मनाने की मिन्नतें भी करनी पड़ीं लेकिन सारा जतन धरे का धरा रह गया। जब उसी पति ने अपनी पत्नी को बेरहमी से पीट पीट कर मार डाला। इस वारदात का एक वीडियो भी सामने आया है।

क्या है पूरा मामला

प्यार, शादी और फिर मर्डर की ये कहानी है थाना टड़ियावां के गांव अलीनगर के मजरा सरंगापुर की जहां आरोपी धर्मेंद्र ने अपनी नवविवाहिता पत्नी बेबी की लात, घूंसो और ईंट से मारकर बेरहमी से जान ले ली। सामने आए वीडियो में धर्मेंद्र अपनी पत्नी बेबी को पीटता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल सरंगापुर के रहने वाले धर्मेंद्र कश्यप और कोतवाली पिहानी के धोबिया गांव की रहने वाली बेबी कश्यप के बीच कई सालों से प्रेम प्रसंग था। पहले लड़की के घर वाले शादी के लिए तैयार नहीं थे लेकिन बेटी की जिद के आगे उन्हें झुकना पड़ा। जिसके बाद बेबी के पिता रामआसरे ने बीते 16 अप्रैल को सामाजिक रीति रिवाज से उसकी शादी धर्मेंद्र के साथ कर दी थी। शादी के बाद बेबी ससुराल में परिवार वालों के साथ रहने लगी। कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक ठाक रहा लेकिन कुछ दिन बाद ही दोनों के बीच नोंकझोंक और वाद विवाद होने लगा।

इलाज के दौरान हुई मौत

आरोपी धर्मेंद्र के पिता बदले और मां के मुताबिक बेबी फोन पर किसी से बात करती थी, जिसको लेकर धर्मेंद्र उस पर शक करता था और उसे बात करने से मना करता था। धर्मेंद्र के इसी शक की वजह से दोनों के बीच अक्सर वाद विवाद होता रहता था। पहले भी धर्मेंद्र कई बार उसकी पिटाई कर चुका था। वारदात के दिन भी ऐसा ही हुआ था, धर्मेंद्र शराब पीकर आया हुआ था और कहासुनी के बाद उसने बेबी को जमकर मारा पीटा। आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया और धर्मेंद्र को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। बेबी को गंभीर हालत में CHC टड़ियावां में भर्ती कराया गया, जहां से उसे हरदोई मेडिकल कॉलेज लाया गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है।

दहेज हत्या का भी लगा आरोप

मृतका के चाचा आशाराम ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है। आशाराम ने बताया कि 16 अप्रैल को अपना खेत बेचकर उन्होंने भतीजी की शादी की थी लेकिन दहेज की मांग को लेकर उसकी हत्या कर दी गई। फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nishant Tiwari author

    निशांत तिवारी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में सिटी डेस्क से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में शुरुआती पड़ाव पर हैं, लेकिन समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited