लखनऊ

यूपी सरकार का 'मिशन रोजगार', युवाओं के लिए नौकरी के अवसर अपार

यूपी सरकार ने मिशन रोजगार के तहत UPSSS के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग चयनित 1,112 जूनियर सहायकों को नियुक्ति पत्र दिए गए। सीएम योगी ने कहा कि युवाओं को उनकी कड़ी मेहनत का फल प्राप्त हुआ है। सभी को उनकी योग्यता के आधार पर नौकरी मिल रही है।

FollowGoogleNewsIcon

योगी सरकार के मिशन रोजगार के तहत यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UP Subordinate Services Selection Commission- UPSSS) के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग में चयनित 1,112 जूनियर सहायकों एवं 22 एक्सरे टेक्नीशियन को नियुक्ति पत्र दिया गया। इनमें से कई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन सभागार में नियुक्ति पत्र दिया। नवचयनितों ने एक सुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि सीएम योगी के प्रयासों से हम युवाओं को कड़ी मेहनत का फल प्राप्त हुआ है। चयनित अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में पारदर्शी एवं निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए उनका आभार जताया। अभ्यर्थियों ने निष्पक्ष व शुचितापूर्ण हुई भर्ती प्रक्रिया का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हमें बिना भेदभाव, बिना कोई पैसे दिए और बिना किसी सिफारिश के सिर्फ योग्यता के आधार पर नौकरी मिल रही है।

यूपी सरकार का 'मिशन रोजगार' (फोटो - ANI)

योगी सरकार की भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शी नीति से युवाओं को मिल रही सरकारी नौकरी

उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में कनिष्ठ सहायक के पद पर नियुक्त हुईं सीतापुर की पंखुड़ी गुप्ता मानती हैं कि ये सरकार की बहुत बड़ी सफलता है। आज युवा कड़ी मेहनत के दम पर पारदर्शी तरीके से चयनित होकर सरकारी नौकरी पा रहे हैं। इस वजह से मुझे भी सरकारी नौकरी मिल पाई है। मैं मुख्यमंत्री जी को दिल से धन्यवाद देती हूं।

End Of Feed