लखनऊ

योगी सरकार के ‘ऑपरेशन कायाकल्प’ और ‘प्रोजेक्ट अलंकार’ से आधुनिक, सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के केंद्र बने स्कूल

उत्तर प्रदेश सरकार ने 'ऑपरेशन कायाकल्प' और 'प्रोजेक्ट अलंकार' के जरिए शिक्षा व्यवस्था को नया स्वरूप दिया है। परिषदीय व माध्यमिक विद्यालय अब स्मार्ट क्लास, लाइब्रेरी, लैब, स्वच्छ शौचालय, पेयजल, सोलर लाइट्स और CCTV जैसी आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। इन प्रयासों से शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ी है और ग्रामीण अभिभावकों का भरोसा मजबूत हुआ है।

FollowGoogleNewsIcon

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा में व्यापक सुधार कर प्रदेश के शैक्षणिक ढांचे को नई दिशा दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रहे ऑपरेशन कायाकल्प और प्रोजेक्ट अलंकार ने परिषदीय व माध्यमिक विद्यालयों को आधुनिक स्वरूप प्रदान किया है।

सरकारी स्कूलों का कायाकल्प कर रही योगी सरकार (फोटो - CMO UP)

ऑपरेशन कायाकल्प की शुरुआत साल 2018 में हुई थी। इसका उद्देश्य परिषदीय स्कूलों को सुरक्षित, स्वच्छ और सुविधासंपन्न बनाना था। इस योजना के तहत 97 फीसद तक बुनियादी सुविधाएं विद्यालयों में उपलब्ध करा दी गई हैं। पहले जहां बच्चों को शौचालय, पानी, बिजली और फर्नीचर तक नहीं मिलता था, वहीं अब इन स्कूलों में टाइल्स युक्त शौचालय, रंगीन परिसर, सोलर लाइट्स और गेट युक्त बाउंड्री वॉल जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। नीति आयोग ने भी इस मॉडल को पूरे देश के लिए अनुकरणीय बताया है।

माध्यमिक शिक्षा विभाग ने प्रोजेक्ट अलंकार शुरू कर 27 मापदंडों पर 2295 स्कूलों की अवस्थापना स्थिति को बेहतर बनाया है। इसके अंतर्गत कक्षाएं, लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर लैब, खेल का मैदान, आर्ट एंड क्राफ्ट कक्ष और व्यावसायिक शिक्षा कक्ष स्थापित किए गए हैं। साथ ही स्कूलों को बिजली, सीसीटीवी, सोलर पैनल, फायर इंस्ट्रूमेंट और साइकिल स्टैंड जैसी आधुनिक सुविधाओं से भी सुसज्जित किया गया है।

End Of Feed