लखनऊ

UP Weather: यूपी में आज मेरठ से मिर्जापुर तक तेज बारिश का अलर्ट जारी, इस दिन से थम जाएगी बरसात

UP Ka Mausam (यूपी में आज का मौसम कैसा रहेगा) 03-September-2025 लखनऊ, आगरा, अयोध्या, बरेली में जाने आज बारिश होगी या नहीं? के मौसम का पूर्वानुमान: उत्तर प्रदेश में आज अधिकतर जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही मेघगर्जन, वज्रपात और तेज हवाएं चलने की भी चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने आज 65 जिलों में अलर्ट जारी किया है।

FollowGoogleNewsIcon

UP Ka Mausam (यूपी में आज का मौसम कैसा रहेगा) 03-September-2025: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से जोरदार बारिश हो रही है। जिससे मौसम भी खुशनुमा हो गया है और गर्मी से भी राहत बनी हुई है। लेकिन ये बारिश राहत के साथ-साथ आफत भी बनी हुई है। बारिश के कारण कई शहरों में जलभराव, सड़कों पर पानी भरने, यातायात जाम जैसी समस्याएं भी परेशान कर रही हैं। मौसम विभाग ने आज भी यूपी के 65 जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। आने वाले दिनों में प्रदेश में एक बार फिर लोगों को उमस और गर्मी सताने वाली है। कल से यूपी में बारिश की गतिविधियों में कमी देखने को मिल सकती है। जिससे आगामी दिनों में तापमान में बढ़ोत्तरी होने की संभावना है।

यूपी में तेज बारिश का अलर्ट (फाइल फोटो | PTI)

सहारनपुर से मथुरा तक तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार आज 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जिनमें सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और हाथरस शामिल हैं। इन जिलों में बहुत तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। साथ ही कुछ जिलों में तेज हवाएं चलने और बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है।

End Of Feed