UP Weather: यूपी में गर्मी और उमस का दौर जारी, कल से एक बार फिर होगी तेज बारिश की दस्तक

यूपी का मौसम
UP Ka Mausam (यूपी में आज का मौसम कैसा रहेगा) 14-September-2025: उत्तर प्रदेश में तेज बारिश के मौसम पर ब्रेक लगा हुआ है। जिसके बाद यूपी में उमस और गर्मी परेशान कर रही है। दिन में तेज धूप निकल रही है। जिससे तापमान में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। हालांकि 15 सितंबर से प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट बदल सकता है। जिसके बाद फिर से भारी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी के अनुसार यूपी में 15 सितंबर से अगले 5 दिनों के लिए तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आइए जानते हैं कि आज यूपी में कैसा मौसम रहने वाला है।
आज यूपी का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार आज पूर्वी और पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है। इस दौरान कहीं भी तेज बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। बारिश की कमी के चलते लोगों को आज भी उमस और गर्मी का सामना करना पड़ेगा। हालांकि सोमवार से प्रदेश में एक बार फिर मानसून एक्टिव होने की संभावना है। इसके साथ ही तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है।
यूपी में कल कैसा रहेगा मौसम
यूपी में सोमवार, 15 सितंबर को दोनों हिस्सों में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है। साथ ही पूर्वी यूपी में भारी बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। इस दौरान बादल गरजने और बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है। लेकिन पश्चिमी यूपी में कोई अलर्ट नहीं है। 19 सितंबर तक प्रदेश में ऐसा ही मौसम बरकरार रहने की संभावना है। वहीं तापमान की बात करें तो अगले 5 दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव आने के आसार नहीं हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

Dehradun Cloudburst: सहस्त्रधारा में बादल फटने से तबाही, पुल बहा-दुकानें और होटल क्षतिग्रस्त; प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन किया तेज

AIIMS दिशा: अब अस्पताल में रास्ता ढूंढना नहीं होगा मुश्किल मरीजों की मदद को तैयार स्मार्ट नेविगेशन सिस्टम

Gorakhpur Murder: गोरखपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, गुस्साई भीड़ ने तस्कर को पीट-पीट कर किया अधमरा

उड़ान भरने को तैयार थी फ्लाइट, तभी यात्री ने खोल दिया इमरजेंसी गेट; हलक में अटकी सभी की जान

Himachal Pradesh Landslide: हिमाचल में भूस्खलन, 3 लोगों की मौत, बचाव कार्य जारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited