लखनऊ

UP Ka Mausam 29-AUG-2025: यूपी में कमजोर पड़ा मानसून, थमा बारिश का दौर, उमस और गर्मी से परेशान लोग

UP Ka Mausam (यूपी में आज का मौसम कैसा रहेगा) 29-AUG-2025 लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, आगरा में जाने आज बारिश होगी या नहीं? के मौसम का पूर्वानुमान: उत्तर प्रदेश में मानसून फिर कमजोर पड़ने लगा है, जिस कारण बारिश का दौर थम गया है। बारिश क कमी से यहां उमस और गर्मी बढ़ने लगी है। मौसम विभाग की मानें तो जल्द गर्मी से राहत देने के लिए मानसून फिर रफ्तार पकड़ेगा और झमाझम बारिश होगी।

FollowGoogleNewsIcon

UP Weather Today: यूपी में बारिश का दौर अब थमने लगा है। अधिकांश क्षेत्रों में बारिश नहीं हो रही है। बरसात की कमी से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। दिन हो या रात यूपी के लोगों को उमस वाली गर्मी सता रही है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, जल्द ही प्रदेश के लोगों को एक बार फिर गर्मी से राहत मिलने वाली है। प्रदेश में थमी मानसून बारिश एक बार फिर रफ्तार पकड़ने को तैयार है। बताया जा रहा है कि 30 अगस्त के बाद से एक बार फिर बारिश का सिलसिला शुरू होगा। यानी, सितंबर महीने की शुरुआत बारिश के साथ होने वाली है। इससे गर्मी और उमस से राहत मिलेगी। आइए अब आपको बताएं कैसा रहेगा आज यूपी में मौसम का हाल -

यूपी में कमजोर पड़ा मानसून (फोटो - टाइम्स नाउ नवभारत)

यूपी के इन जिलों में पड़ेगी आज बारिश की बौछार

मौसम विभाग ने आज यूपी के कुछ जिलों में हल्की बारिश या बारिश की बौछार पड़ने की संभावना जताई है। गरज-चमक के साथ यहां बारिश हो सकती है, लेकिन कहीं भी भारी बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार, आज सहारनपुर, शामली, बिजनौर, मेरठ, गाजियाबाद, बागपत, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती, बलरामपुर, सीतापुर और बहराइच में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश का अलर्ट है। इसके अलावा शेष बचे जिलों में धूप खिली रहेगी और लोगों को उमस वाली गर्मी का सामना करना पड़ेगा।

कल से बढ़ेगा बारिश का ग्राफ

मौसम विभाग ने बताया कि यूपी में बारिश का ग्राफ कल यानी 30 अगस्त से फिर बढ़ना शुरू हो जाएगा। अगस्त का अंत और सितंबर की शुरुआत प्रदेश में फिर झमाझम बरसेंगे मेघ और उमस से मिलेगी राहत। मानसून अपनी दूसरी पारी में फिर कहर बनकर बरसने के लिए तैयार हो रहा है।

End Of Feed