मुंबई

Bhiwandi Fire: कामतघर इलाके में धू-धूकर जली डाइंग फैक्ट्री, आग बुझाने में दमकलकर्मियों के छूटे पसीने

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी शहर में शुक्रवार की देर रात कपड़ा रंगने की एक कंपनी में भयानक अग्निकांड के चपेट में आ गई। कंपनी रिहायशी इलाके में थी और हादसे में काफी नुकसान हो सकता था लेकिन गनीमत रही कि हादसे के समय फैक्ट्री की छुट्टी थी।

FollowGoogleNewsIcon

Bhiwandi News: भिवंडी के घनी आबादी वाले कामतघर इलाके में शुक्रवार देर रात एक कपड़ा डाइंग कंपनी में भीषण आग लगने की घटना सामने आई। बालाजी पॉलिस्टर लिमिटेड नाम की इस कंपनी में आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। राहत की बात यह रही कि घटना के समय फैक्ट्री बंद थी, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।

आग पर काबू पाने की कोशिश करते दमकलकर्मी

काबू में आई स्थिति

शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात ठाणे जिले के भिवंडी शहर के कामतघर में रिहायशी इलाके में स्थित एक कंपनी में आग लगने की सूचना फायर डिपार्टमेंट के मिली। फायर ब्रिगेड की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत शुरू हुई। कुछ घंटों की कड़ी मेहनत के बाद हालात काबू में आए। दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार, आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।

टला बड़ा हादसा

शुक्रवार को डाइंग यूनिट में कामकाज बंद था, जिससे हादसे के वक्त कोई कर्मचारी फैक्ट्री में मौजूद नहीं था। इस कारण किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। समय पर फैक्ट्री बंद होने के चलते एक बड़ी अनहोनी टल गई।

End Of Feed