• Welcome!

Logo

Login to get the latest articles, videos,
gallery and a lot more…

or continue with
  • email iconGoogle
  • email iconEmail
To get RegisteredSignup now
मुंबई

Mumbai: कूपर अस्पताल में सुधार की पहल; BMC ने उठाए सख्त कदम, चूहों और कचरे से मिलेगा निजात

मुंबई के कूपर अस्पताल में प्रशासनिक खामियों, बायो-मेडिकल कचरे और चूहों की समस्या को लेकर गंभीर चिंताएं उठी थीं। इसके बाद मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने सक्रिय होकर खास कदम उठाए हैं। अब अस्पताल में सुरक्षा, सफाई और सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए युद्धस्तर पर कार्रवाई जारी है।

Follow
GoogleNewsIcon

Mumbai Cooper Hospital Improvements: मुंबई के कूपर अस्पताल में प्रशासनिक खामियों, बायो-मेडिकल कचरे और चूहों की समस्या को लेकर उठी गंभीर चिंताओं के बाद अब मुंबई महानगरपालिका (BMC) सक्रिय हुई है। कुछ दिन पहले इस देश के सबसे बड़े और पुराने सरकारी अस्पताल "कूपर" में भर्ती एक मरीज को चूहे ने काट लिया था, जिसके बाद शहर के सरकारी अस्पतालों की खराब स्थिति और मरीजों की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे थे। लंबे समय से चले विवाद के बाद BMC ने अब बड़े स्तर पर कार्रवाई शुरू की है। जानकारी के अनुसार, पिछले तीन हफ्तों में 850 लंबित फाइलें निपटाई गई हैं और 350 कार्यादेश जारी किए गए हैं, ताकि मरीजों को दवाइयां और आवश्यक सुविधाएँ समय पर उपलब्ध हो सकें।

Cooper Hospital Mumbai Improvements Symbolic Photo Canva

कूपर अस्पताल में सुधार की मुहिम (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)

तीन सदस्यीय वरिष्ठ पर्यवेक्षकीय समिति गठित

अस्पताल के कामकाज और सेवाओं की निगरानी के लिए तीन सदस्यीय वरिष्ठ पर्यवेक्षकीय समिति गठित की गई है, जिसमें डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर शरद उघड़े, डायरेक्टर (मेडिकल एजुकेशन) डॉ. नीलम अंद्राडे और नायर अस्पताल के डीन डॉ. शैलेश मोहिते शामिल हैं। बीएमसी ने अस्पताल में कई सुधारात्मक कदम उठाए हैं। रजिस्ट्रेशन काउंटर अब सुबह 7:30 बजे से खुलेंगे और खिड़कियों की संख्या बढ़ाकर 5 कर दी गई है ताकि मरीजों को लंबी लाइन में नहीं लगना पड़े। फार्मेसी का समय भी शाम 4:30 से बढ़ाकर 7:30 बजे कर दिया गया है।

अस्पताल परिसर की सफाई पर विशेष ध्यान

अस्पताल परिसर की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। चूहों के लिए पिंजरे और गोंदफंदे लगाए गए हैं, बिलों को बंद किया गया है और सीवर पाइपों पर जालियां लगाई गई हैं। बीएमसी के अनुसार, पेस्ट कंट्रोल अधिकारी रोजाना अस्पताल का निरीक्षण कर रहे हैं। साथ ही, बायो-मेडिकल कचरे का समय पर निपटान सुनिश्चित किया जा रहा है और आगंतुकों को कचरा निर्धारित स्थान पर ही फेंकने के निर्देश दिए गए हैं। बीएमसी ने स्पष्ट किया है कि मरीजों की सुरक्षा, सफाई और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस तरह की समस्याओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सभी कदम युद्धस्तर पर उठाए जा रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article
    अतुल सिंह author

    मैं अतुल सिंह,मैं 14 वर्षों से अधिक समय से टीवी पत्रकारिता में विभिन्न क्षेत्रों को खबरों को कवर करन...और देखें

    Follow Us:
    Subscribe to our daily Newsletter!
    End Of Feed