मुंबई

Mumbai-Pune Expressway ने ट्रैफिक डिपार्टमेंट को किया मालामाल, 269 करोड़ के काटे E-Challan; क्या है ITMS सिस्टम?

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) के एक्टिव होने के बाद ट्रैफिक डिपार्टमेंट ने 269 करोड़ रु के कटे ई-चालान काटे। हालांकि, इसमें से सिर्फ नौ प्रतिशत ही जुर्माना वसूल होने की बात कही जा रही है।

FollowGoogleNewsIcon

Mumbai-Pune Expressway: मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर पिछले वर्ष 19 जुलाई को ‘इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम’ (आईटीएमएस) के सक्रिय होने के बाद से यातायात उल्लंघन के लिए 269.47 करोड़ रुपये के 17 लाख ई-चालान काटे गये लेकिन मार्च 2025 तक वसूली मात्र नौ प्रतिशत रही। अधिकारियों के दस्तावेजों के अनुसार, 1.51 लाख या 8.89 प्रतिशत ई-चालान का भुगतान कर दिया गया, जिससे 25.17 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई है, जो भुगतान की जाने वाली कुल राशि का 9.33 प्रतिशत है। सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत दायर एक आवेदन से मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र सरकार ने पिछले वर्ष 19 जुलाई से 31 दिसंबर के बीच जारी किए गए 8.84 लाख ई-चालान के लिए आईटीएमएस ऑपरेटर को 57.94 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (एमएसआरटीसी) ने इस परियोजना का क्रियान्वयन किया है। इस एक्सप्रेसवे का निर्माण निगम ने सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत आरटीओ और राजमार्ग पुलिस के सहयोग से किया है।

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे

राज्य परिवहन विभाग ने 100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली इस परियोजना के लिए सड़क सुरक्षा कोष से 45 करोड़ रुपये की व्यवहार्यता अंतर निधि दी है।निगम ने आईटीएमएस के हिस्से के रूप में 40 लोहे के ढांचे और सैकड़ों सीसीटीवी, जिसमें गति का पता लगाने वाले कैमरे, वाहन में भार का पता लगाने वाले सेंसर, मौसम सेंसर, एक कमांड एवं नियंत्रण कक्ष और एक्सप्रेसवे के कई स्थानों पर सहायक सुविधा केंद्र का निर्माण शामिल है।

ई-चालान जारी करने का प्रावधान

अधिकारियों ने बताया कि यातायात के 17 नियमों के उल्लंघन के लिए ई-चालान जारी करने का प्रावधान है, लेकिन अब तक जारी किए गए चालान तय सीमा से तेज गाड़ी चलाने, बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाना, लेन बदलना, गलत साइड से प्रवेश करना और वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करने से संबंधित हैं। परिवहन विभाग के दस्तावेजों के अनुसार, जुलाई 2024 से मार्च 2025 के बीच आईटीएमएस प्रणाली के माध्यम से जारी किए गए 17.07 लाख ई-चालानों में से सबसे अधिक 2.81 लाख ई-चालान नवंबर 2024 में जारी किये गये थे, इसके बाद दिसंबर में 2.66 लाख और इस वर्ष जनवरी में 2.56 लाख ई-चालान जारी किये गये।

End Of Feed