मुंबई

अमेरिका टैरिफ वॉर के बीच नागपुर से गूंजेगी स्वदेशी की हुंकार, आत्मनिर्भर भारत की नई राह

नागपुर से 15-16 सितम्बर को शुरू होगा राष्ट्रीय स्वदेशी अभियान। देशभर के व्यापारी संगठनों ने ठानी है कि हर दुकान और हर बाजार में अब विदेशी नहीं, सिर्फ स्वदेशी सामान मिलेगा। यह आंदोलन छोटे व्यापारियों और देश की अर्थव्यवस्था को नई मजबूती देगा।

FollowGoogleNewsIcon

विदेशी कंपनियों की बढ़ती पकड़ के खिलाफ अब देश के व्यापारी संगठनों ने कमर कस ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “स्वदेशी अपनाओ” आह्वान को आगे बढ़ाते हुए व्यापारी समुदाय 15 और 16 सितम्बर को नागपुर में एक बड़ा राष्ट्रीय व्यापारी जुटान करने जा रहा है। इस सम्मेलन में 400 से ज्यादा व्यापारी नेता और उपभोक्ता संगठन शामिल होंगे।

विदेशी कंपनियों की बढ़ती पकड़ के खिलाफ अब देश के व्यापारी संगठनों ने कमर कस ली है। (फोटो सोर्स: टाइम्स नाउ नवभारत)

सम्मेलन के बाद पूरे देश में राष्ट्रीय स्वदेशी अभियान की शुरुआत होगी। इसका मकसद यह है कि हर गली-मोहल्ले, हर दुकान और हर बाजार में भारतीय वस्तुएं ही मुख्य पहचान बनें। व्यापारी संगठनों का कहना है कि अमेजन और वालमार्ट जैसी बहुराष्ट्रीय कंपनियाँ ई-कॉमर्स के जरिए बाजार में दबदबा बना रही हैं, जिससे छोटे दुकानदार और रेहड़ी-पटरी वाले अस्तित्व संकट में आ गए हैं।

अमेरिकी टैरिफ वॉर हमारे लिए अवसर: प्रवीन खंडेलवाल

कैट (कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स) के राष्ट्रीय महामंत्री और चांदनी चौक से सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने प्रेस वार्ता में कहा, “अमेरिकी टैरिफ वॉर हमारे लिए अवसर है। व्यापारी वर्ग ठान चुका है कि विदेशी वस्तुओं की जगह अब हर जगह सिर्फ स्वदेशी सामान मिलेगा।”

End Of Feed