मुंबई

मुंबई में मोनोरेल ट्रेन फंसने से 782 यात्रियों की अटकी सांसें, ऐसे बची सभी की जान; दो लोग अस्पताल में भर्ती

मुंबई में भारी बारिश के बीच मंगलवार को दो मोनोरेल ट्रेन एलिवेटेड ट्रैक पर फंस गई। बचाव अभियान के दौरान दोनों ट्रेनों से 782 यात्रियों को बचा लिया गया है। जिनमें से कुछ यात्रियों ने दम घुटने की शिकायत की। 108 एंबलुेंस में मौजूद डॉक्टरों ने उनका इलाज करके छुट्टी दे दी। वहीं दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। जिनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

FollowGoogleNewsIcon

Mumbai Monorail: मुंबई में भारी बारिश के बीच मंगलवार शाम एलिवेटेड ट्रैक पर बहुत अधिक भीड़ वाली दो मोनोरेल ट्रेन फंस गईं, जिसके 782 यात्रियों को बचा लिया गया। ट्रेन में फंसे कई यात्रियों ने दम घुटने की शिकायत की, जिनमें से कुछ लोग बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण एयर कंडीशनर (एसी) बंद होने से बेहोश हो गए, हालांकि दो यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा और जिनकी हालत स्थिर बताई गई।

मोनोरेल में फंसे यात्रियों को बचाया गया (ANI)

मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) ने कहा कि भारी बारिश के कारण उपनगरीय लोकल ट्रेन सेवाएं बाधित होने की वजह से यात्रियों के पास कोई अन्य विकल्प नहीं बचा था और वह मोनोरेल में सवार हो गए। अचानक भीड़ को संभालने में सक्षम नहीं हो पाने के कारण ट्रेन में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। अधिकारियों के अनुसार, मैसूर कॉलोनी और भक्ति पार्क के बीच एक मोनोरेल ट्रेन में फंसे 582 यात्रियों को बचाया गया। अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य मोनोरेल ट्रेन से 200 से यात्रियों को निकाला गया, जिन्हें सफलतापूर्वक पास के वडाला स्टेशन पर वापस लाया गया।

पटरियों के नीचे बिछाई गई जंपिंग शीट

मुंबई अग्निशमन विभाग के प्रमुख रवींद्र अंबुलगेकर शाम करीब 6.30 बजे घटना की जानकारी मिलने के बाद पूर्वी मुंबई स्थित मोनोरेल स्टेशन पहुंचे। पीटीआई से बात करते हुए उन्होंने कहा कि "लोग (यात्री) डरे हुए थे। उनमें से कुछ तो कूदने को भी तैयार थे। हमने तुरंत पटरियों के नीचे जमीन पर जंपिंग शीट बिछा दीं ताकि अगर कोई कूद भी जाए तो उसे चोट न लगे। यात्रियों को शांत करने के लिए कोच में अधिकारियों को तैनात किया। हमारी प्राथमिकता दहशत को त्रासदी में बदलने से रोकना था।

End Of Feed