मुंबई

लालबागचा राजा विसर्जन-100 मोबाइल फोन चोरी के मामले, 20 FIR दर्ज

मुंबई के लालबागचा राजा गणपति के विसर्जन के दौरान मोबाइल फोन और चेन स्नेचिंग के कई मामले सामने आए हैं। श्रद्धालुओं से शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने 20 एफआईआर दर्ज की। पुलिस ने अब तक 12 आरोपियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

FollowGoogleNewsIcon

मुंबई में लालबागचा राजा गणपति के विसर्जन के दौरान सोने की चेन और मोबाइल फोन सहित कई कीमती सामान चोरी होने की श्रद्धालुओं से कई शिकायतें मिलने के बाद कालाचौकी पुलिस स्टेशन में शनिवार से अब तक 20 FIR दर्ज की गई है। ज्यादातर पीड़ितों ने बताया कि उन्हें लालबाग स्थित लालबागचा राजा मंडल के पास निशाना बनाया गया, जहां दर्शन के लिए भारी भीड़ जमा थी।

पुलिस के मुताबिक, इस दौरान 200 से अधिक चोरी की घटनाएं हुई है, जिनमे लोगों के मोबाइल और सोने की चेन स्नेचिंग की शिकायत मिली हैं। अब तक, पुलिस ने आधिकारिक तौर पर 20 मामले दर्ज किए हैं, जिनमें से 4 सुलझा लिए गए हैं और मोबाइल चोरी मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सोने की चेन छीनने के सात मामले दर्ज किए गए, छह सुलझाए गए, दो चेन हुए बरामद है। पुलिस ने चैन स्नेचिंग मामलों में अब तक 12 आरोपियों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।

पिछले साल 200 से ज़्यादा मोबाइल चोरी की शिकायतें मिली

इस आस्था और उत्साह के बीच 'जेबकतरों' ने लोगो के मोबाइल और सोने की चेनों पर जमकर हाथ साफ किए। पिछले साल मुंबई के परल इलाके गणपति विसर्जन के बाद 200 से ज्यादा मोबाइल चोरी और सोने की चेन स्नेचिंग की शिकायतें मिली थी। पुलिस के मुताबिक, कई श्रद्धालु तो भीड़ में मोबाइल चोरी होने के बाद रिपोर्ट दर्ज कराने तक नहीं पहुंचते, जिससे सटीक आंकड़ा नहीं मिल पाता। गणपति विसर्जन के दौरान चोर गिरोह काफी सुनियोजित तरीके से भीड़ में सक्रिय हो जाते हैं। वे झुंड में आते हैं और लोगों की जेब से मोबाइल, पर्स, सोने की चेन जैसी कीमती चीजें निकाल लेते हैं। खास बात ये है कि यह सब कुछ इतने सफाई से होता है कि लोगों को पता भी नहीं चलता।

End Of Feed