मुंबई

Maharashtra Accident: बीड में भीषण हादसा; ट्रक की चपेट में आने से 6 लोगों की मौत

महाराष्ट्र के बीड जिले में नमलगांव फाटा के पास तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक ने छह पैदल यात्रियों को कुचल दिया, जिससे सभी की मौके पर मौत हो गई। मृतक स्थानीय निवासी थे। ट्रक जब्त कर लिया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

FollowGoogleNewsIcon

Beed News: महाराष्ट्र के बीड जिले में शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक ने सड़क किनारे चल रहे छह पैदल यात्रियों को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही सभी की मौत हो गई। यह दिल दहला देने वाला हादसा धुले-सोलापुर रोड पर नमलगांव फाटा के पास सुबह करीब 7:30 बजे हुआ। अधिकारियों के अनुसार, ट्रक के चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और तेज रफ्तार में चलते हुए वह सीधे सड़क किनारे चल रहे लोगों पर चढ़ गया। हादसे के तुरंत बाद सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

तेज रफ्तार ट्रक से हुआ हादसा

पुलिस ने जानकारी दी कि इस हादसे में जान गंवाने वालों में 25 वर्षीय आकाश कोलसे, विशाल काकड़े, अनिकेत शिंदे, 21 वर्षीय दिनेश पवार, किशोर तौर, और 30 वर्षीय पवन जगताप शामिल हैं। सभी स्थानीय निवासी बताए जा रहे हैं और एक साथ किसी काम से सड़क किनारे पैदल चल रहे थे। हादसे के बाद कंटेनर ट्रक को जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है और लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की जाएगी।

हादसे के बाद सोलापुर-धुले नेशनल हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा। वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, पुलिस ने आनन-फानन में सड़क से जाम हटवाया।

End Of Feed