मुंबई

मुंबई पुलिस के हत्थे चढ़ी अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड गैंग

FollowGoogleNewsIcon

मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने एक ऐसी साइबर क्राइम गैंग का पर्दाफाश किया है, जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया। यह गिरोह फर्जी कंपनियों के नाम पर बैंक खाते और सिम कार्ड एक्टिवेट कर करोड़ों रुपये की ऑनलाइन ठगी को अंजाम दे रहा था। पुलिस की इस शानदार कार्रवाई ने अब तक के सबसे बड़े साइबर धोखाधड़ी मामलों में से एक को उजागर किया है।

गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए कांदिवली (पूर्व) स्थित डी.जी. सर्च कंसल्टन्सी और प्रिरीत लॉजिस्टिक प्रा. लि. के ऑफिस पर छापा मारा गया। वहां से पुलिस ने आरोपी वैभव पटेल, सुनीलकुमार पासवान, अमनकुमार गौतम, खुशबू संदराजुळा और रितेश बांदेकर को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। मौके से पुलिस को 2 लैपटॉप, 1 प्रिंटर, 25 मोबाइल, 25 पासबुक, 30 चेकबुक, 46 एटीएम कार्ड, स्वाइप मशीन और 104 सिम कार्ड बरामद हुए।

जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी महज 7 से 8 हजार रुपये में बैंक डिटेल्स खरीदते और उन्हें एक्टिवेट कर साइबर अपराधियों को बेच देते थे। अब तक इस मामले में कुल 12 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।

End Of Feed