मुंबई

परिवहन मंत्री सरनाईक बने फिल्म नायक के 'शिवाजी', बाईक बुक करके बिना परमिट के ड्राइवर को पकड़ा

महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने खुद एक अवैध बाइक टैक्सी बुक की और बिना परमिट के ड्राइवर को पकड़ा। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मंत्री ने नियमों का उल्लंघन करने वाली ऐप आधारित सेवाओं पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। ऐसी सेवाएं यात्रियों की सुरक्षा और सरकार के राजस्व को नुकसान पहुंचाती हैं।

FollowGoogleNewsIcon

आपने अनिल कपूर की फिल्म नायक तो देखी ही होगी, जिसमें वह एक दिन के लिए राज्य के मुख्यमंत्री बनते हैं। इसके बाद वह स्वयं तमाम समस्याओं का समाधान करते हैं। महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने भी ऐसा ही कुछ किया और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक

दरअसल पता चला कि मुंबई में कई प्राइवेट लोग बिना लाइसेंस और वैध रजिस्ट्रेशन के बाइक टैक्सी और कैब सेवाएं चला रहे हैं। इस समस्या को समझते हुए परिवहन मंत्री ने स्वयं एक बाइक टैक्सी बुक की, जिससे ह स्पष्ट हुआ कि ड्राइवर के पास कोई वैध परमिट नहीं था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ऐसे सभी मामलों की तुरंत जांच हो और नियमों का उल्लंघन करने वाली ऐप कंपनियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। परिवहन मंत्री ने बताया कि उन्हें लगातार ऐसी शिकायतें मिल रही थीं, जिसमें प्राइवेट कंपनियों के जरिए गैरकानूनी तरीके से बाइक टैक्सी और कैब सेवाएं चलाई जा रही हैं।

End Of Feed