• Welcome!

Logo

Login to get the latest articles, videos,
gallery and a lot more…

or continue with
  • email iconGoogle
  • email iconEmail
To get RegisteredSignup now
मुंबई

Mumbai: एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग को बड़ी सफलता; 2 यात्रियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई, हाइड्रोपोनिक वीड जब्त

मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग ने हाल ही में मादक पदार्थ तस्करी के दो बड़े मामलों का भंडाफोड़ किया है। इन कार्रवाइयों में कुल 13.83 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड जब्त किया गया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय काले बाजार में कीमत लगभग ₹13.83 करोड़ बताई जा रही है। दोनों मामलों में यात्रियों को NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।

Follow
GoogleNewsIcon

Mumbai Airport Drug Seize: मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थों की तस्करी के दो मामलों का भंडाफोड़ किया है। बीते 07 और 08 सितंबर 2025 को एयरपोर्ट कमिश्नरेट, मुंबई कस्टम्स जोन-III की टीम ने 13.83 किलोग्राम संदिग्ध हाइड्रोपोनिक वीड (मारिजुआना) जब्त किया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय अवैध बाजार में कीमत लगभग ₹13.83 करोड़ है। इस कार्रवाई में दो यात्रियों को गिरफ्तार किया गया है।

Mumbai Airport Photo ANI
Photo : ANI

मुंबई एयरपोर्ट (फोटो: एएनआई)

जानकारी के मुताबिक, पहला मामला,खुफिया जानकारी के आधार पर 07 सितंबर 2025 को बैंकॉक से फ्लाइट संख्या VZ-760 से मुंबई पहुंचे एक यात्री को रोका गया। जांच के दौरान उसके चेक-इन ट्रॉली बैग में 2.002 किलोग्राम संदिग्ध हाइड्रोपोनिक वीड बरामद हुआ, जिसकी कीमत लगभग ₹2.002 करोड़ आंकी गई है। यात्री को NDPS (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances) एक्ट, 1985 के तहत गिरफ्तार किया गया।

NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार

दूसरा मामला,प्रोफाइलिंग के आधार पर 08 सितंबर 2025 को एक अन्य यात्री को रोका गया, जो बैंकॉक से फ्लाइट संख्या UL-143 से मुंबई पहुंचा था। जांच में उसके ट्रॉली बैग से 11.834 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड जब्त किया गया, जिसकी कीमत लगभग ₹11.834 करोड़ है। इस यात्री को भी NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। मुंबई कस्टम्स जोन-III की इस सतर्क कार्रवाई ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क पर बड़ा प्रहार किया है और हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच की मजबूती को दर्शाया है।

मुंबई कस्टम विभाग अलर्ट

इससे पहले 26 और 27 अगस्त को एयरपोर्ट कमिश्नरेट, मुंबई कस्टम जोन-III की टीम ने कुल 19.65 किलो हाइड्रोपोनिक वीड (मारिजुआना) पकड़ा था, जिसकी काले बाज़ार में कीमत करीब 19.65 करोड़ रुपये बताई जा रही थी। इस दौरान तीन अलग-अलग केस में कुल चार यात्रियों को गिरफ्तार किया गया था। हाल के दिनों में मुंबई एयरपोर्ट मादक पदार्थ की आवक तेजी से बढ़ी है। यही वजह है कि मुंबई कस्टम विभाग और भी ज्यादा अलर्ट पर है,जिसका नतीजा है कि पिछले 10 दिनों में 30 करोड़ से ज्यादा कीमत के नशीले पदार्थ बरामद किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article
    अतुल सिंह author

    मैं अतुल सिंह,मैं 14 वर्षों से अधिक समय से टीवी पत्रकारिता में विभिन्न क्षेत्रों को खबरों को कवर करन...और देखें

    Follow Us:
    Subscribe to our daily Newsletter!
    End Of Feed